BPSC 70 th EXAM : BPSC अभ्यर्थियों पर बल प्रयोग और थप्पड़ चलाने को लेकर पटना जिला प्रशासन ने दी सफाई, कहा इस वजह से की गयी कार्रवाई...

BPSC 70 th EXAM : आज पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर बवाल को देखते हुए हल्का प्रयोग किया गया. वहीँ एक छात्र को डीएम में थप्पड़ से पीट दिया. जिसके बाद पटना जिला प्रशासन ने अपनी यह सफाई दी है...पढ़िए आगे

BPSC 70 th EXAM : BPSC अभ्यर्थियों पर बल प्रयोग और थप्पड़ चलाने को लेकर पटना जिला प्रशासन ने दी सफाई, कहा इस वजह से की गयी कार्रवाई...
पटना जिला प्रशासन की सफाई - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : पटना जिला प्रशासन ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर कार्रवाई को लेकर बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है की 13 दिसम्बर 2024 को बापू परीक्षा परिसर कुम्हरार में बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षार्थियों द्वारा अनियमितता का आरोप लगाते हुए बहिष्कार किया गया और परीक्षा कक्ष से बाहर परिसर में आकर हल्ला हंगामा किया गया। 

सूचना प्राप्त होते ही ज़िलाधिकारी पटना और वरीय पुलिस अधीक्षक पटना भी केंद्र पर पहुँचे। इस दौरान केंद्र के बाहर कुछ लोगों द्वारा ट्रॉली लगाकर सड़क जाम कर दिया गया था। जिसके कारण भारी अव्यवस्था हो गई थी। एक अतिरिक्त केंद्राधीक्षक राम इक़बाल सिंह को हार्ट अटैक हो गया था। जिन्हें अविलंब अस्पताल भेजने का प्रयास किया जा रहा था। अस्पताल पहुँचने पर उनकी दुखद मृत्यु हो गई। एक महिला परीक्षार्थी भी बेहोश हो गई थी। जिसे एम्बुलेंस से अस्पताल भेजने का प्रयास किया जा रहा था, अस्पताल पहुँचने पर उसकी स्थिति में सुधार हुआ। 

उक्त तनावपूर्ण परिस्थिति में हल्का बल प्रयोग कर जाम हटाया गया और लोगों को सड़क से किनारे कर यातायात बहाल किया गया। किसी परीक्षार्थी को थप्पड़ मारकर आहत करने की मंशा नहीं थी। ज़िला प्रशासन परीक्षार्थियों की सुविधा एवं हित के लिये सदैव तत्पर है। परंतु सुनियोजित ढंग से अफ़वाह फैलाकर पूरी व्यवस्था को भंग करने वालों को चिन्हित कर सख़्त कार्यवाईं की जाएगी।

Editor's Picks