Patna Purnia Expressway: बिहार के इन 5 शहरों होकर गुजरेगा, 32 किमी लंबाई बढ़ी, इन-इन गांव से होकर निकलेगा, 17 पुलों और 11 Rob बनाने की तैयारी शुरु...
Patna Purnia Expressway: पटना पूर्णिया एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य NHAI की देखरेख में होगी। केंद्र सरकार ने इसके निर्माण के लिए 12600 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इस एक्सप्रेस-वे की लंंबाई भी बढ़ा दी गई है।
Patna Purnia Expressway: पटना-पूर्णिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के एलाइनमेंट में बदलाव किया गया है। पूर्णिया-पटना एक्सप्रेस-वे की लंबाई 32 किमी बढ़ा दी गई है। इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई पहले 250 किमी थी जो अब 282 किमी हो गई है। जानकारी अनुसार पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे में 17 बड़े पुल और 11 रेलवे ROB होंगे। पटना पूर्णिया एक्सप्रेस-वे पटना के दिघवारा से शुरु होगा जो पूर्णिया के डगरवा में जाकर खत्म होगा।
बिहार के इन शहरों से गुजरेगा
बता दें कि, पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे बिहार 5 शहर सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा और मधेपुरा से होकर गुजरेगा। यह एक्सप्रेस-वे किन-किन गांवों से होकर गुजरेगा इसकी सूची बनाई जा रही है। जल्द ही इसकी जानकारी सामने आएगी। इस प्रोजेक्ट को केंद्री की मोदी सरकार के द्वारा बनवाया जा रहा है। केंद्र सरकार ने इसके लिए बजट में 12600 करोड़ रुपए भी दिए हैं। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे का निर्माण NHAI की देखरेख में होगा।
पटना से पूर्णिया तक का सफर तीन घंटे में होगा पूरा
पटना से पूर्णिया एक्सप्रेसवे पटना से समस्तीपुर में प्रवेश करेगी और दलसिंहसराय, रोसड़ा, सिमरी बख्तियारपुर, उदाकिशुनगंज होते हुए पूर्णिया तक पहुंचेगी। इसके निर्माण के बाद पटना से पूर्णिया का सफर मात्र तीन घंटे में पूरा होगा। फिलहाल पटना से पूर्णिया जानें में एनएच 31 होकर 310 किलोमीटर और फोरलेन से 370 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। इसमें करीब 6 से 7 घंटे लग जाते हैं।
17 पुल 11 रेलवे ROB
पटना पूर्णिया एक्सप्रेस-वे छह लेन का होगा। इसके दोनों बगल दो लेन की सर्विस रोड भी होगी। क्योंकि एक्सप्रेस वे में गति सीमा देखा जाता है। इस कारण पटना से पूर्णिया के बीच महज तीन या चार कनेक्टिविटी होगी। एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ से सर्विस रोड गुजरेगी जिस पर आम यात्री सफर कर पाएंगे। इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। साथ ही एक्सप्रेस-वे में 17 बड़े पुल और 11 रेलवे आरओबी होंगे।