Bihar New Payment System: बिहार में नए पेमेंट सिस्टम को लागू करने के चक्कर में योजनाओं का हो रहा बंटाधार,जानिए कैसे फंसा CFMS 1 और 2 के बीच में कार्य विभाग का बिलिंग

Bihar New Payment System: बिहार में नए पेमेंट सिस्टम को शुरु करने के चक्कर में योजनाओं का बंटाधार हो रहा है। News4Nation ने जब इस मामले में छानबीन की तो कई खुलासे हुए हैं। पूरा मामला क्या है आइए जानते हैं...

बिहार सरकार
Bihar New Payment System- फोटो : news4nation

Bihar New Payment System:  बिहार में कांप्रिहेंसिव फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (सीएफएमएस) दो व्यवस्था लागू हो गयी है. इससे पहले सीएफएमएस-एक पर राज्य में योजनाओं की वित्तीय मंजूरी के साथ ही इन योजनाओं की प्रक्रिया चल रही थी.लेकिन सीएफएमएस एक और दो के बीच में कई विभागों का मामला फंस गया है. खासकर के परेशानी बिहार सरकार के कार्य विभाग की बिलिंग को लेकर हो रही है.दरअसल, नई व्यवस्था के ट्रैकिंग और मैपिंग की जा रही है.सरकार और विभाग द्वारा सीएफएमएस दो पोर्टल को अपग्रेड किया गया है.इस पोर्टल में फ्यूचर बढ़ाया गया है. जिससे वित्तीय कार्यों का निष्पादन भी पहले की अपेक्षा तीव्र गति से होगा और कार्यों के क्रियान्वयन में भी पारदर्शिता रहेगा. इसके लिये वित्त विभाग ने अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी है और स्थानीय स्तर पर ट्रेजरी अधिकारियों को ट्रेनिंग की जिम्मेदारी दी गयी है.लेकिन सूत्रों का कहना है कि नई व्यवस्था लागू होने से बिलिंग रुक सी गयी है.जिस कारण से अर्थ के अभाव में काम भी प्रभावित हो रहा है।

बिलिंग के चक्कर में विकास योजनाओं की गति हुई धीमी

कार्य विभाग में बिलिंग की नई व्यवस्था को धार देने के लिए लागू की जा रही CFMS 2 के कारण बिलिंग बुरी तरह प्रभावित हुई है। परिणास्वरूप  संवेदकों में हाहाकार मचा हुआ है। मार्च के ठीक पहले योजनाओं को जल्दी से आकार देने हेतु सरकार प्रयासरत है लेकिन विडंबना देखिए कि जिस CFMS 2 सॉफ्टवेयर को काम में तेजी लाने के लागू करने की कोशिश की जा रही है वह फिलहाल रंग नहीं दिखा रहा। बिहार सरकार की सारी विकास योजनाएं सरकार के कई कार्य विभाग से हीं संचालित होती रही है। लेकिन सॉफ्टवेयर पूरी तरह से अपडेट नहीं होने की वजह से बिलिंग नहीं हो रहा है। हालांकि बताया गया है कि कई जगहों पर विशेष आग्रह पर पर पेमेंट करवाए जा रहे हैं लेकिन ज्यादातर जगहों पर बिलिंग न के बराबर है। इसकी वजह से पेमेंट के अभाव में सरकार की योजनाएं प्रभावित हो रही हैं

एक अप्रैल से बदलेगी वित्तीय लेन-देने की व्यवस्था

राज्य के कार्य विभाग से जुड़े प्रमुख सरकारी कार्यालयों के साथ ही कुछ अन्य विभागों में एक अप्रैल से वित्तीय लेन-देने की व्यवस्था बदलेगी.इसके साथ ही योजनाओं की निगरानी भी प्रतिदिन होगी.योजनाओं की वित्तीय निगरानी और निर्माण योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर नजर रखने के लिए सरकार ने एक अप्रैल से वामिस (वर्क एंड अकाउंट मैनेजमेंट इनफारमेशन सिस्टम) को लागू करने का अनुमति दे दी है.

क्या कहते हैं अधिकारी

इस बाबत जब news4nation ने संबंधित कार्य विभाग के अधिकारियों से जानना चाहा तो उन्होंने साफ मना कर दिया लेकिन दबी जुबान उनलोगों ने भी स्वीकार किया कि बिलिंग बुरी तरह प्रभावित है जिसकी वजह से हमलोग भी संवेदकों पर योजनाएं में तेजी लाने का दबाव डाल पाने में सफल नहीं हो पा रहे। वहीं इस संबंध में TCS के अधिकारी ने भी बोलने से मना कर दिया। मतलब साफ है कि कार्य योजना विभाग में बिलिंग का मसला बुरी तरह फंस चुका है और यह कब तक सरल होगा यह बताना मुश्किल है। आश्वासन दिया जा रहा है.

Editor's Picks