Railway News : 12 साल बाद हुए रेलवे ट्रेड यूनियन के चुनाव में इस्ट सेंटर रेलवे इंप्लाई यूनियन ने लहराया जीत का परचम
Railway News - रेलवे द्वारा ट्रेन यूनियन को मान्यता मिलने के बाद मध्य रेलवे में 12 साल बाद चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें ECREU को विजयी घोषित किया गया। वहीं दूसरे स्थान पर ECRMC रही।
PATNA - 12 साल बाद भारतीय रेलवे से मान्यता मिलने के बाद मध्य रेलवे में ट्रेड यूनियन का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें इस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइ यूनियन (इसीआरइयू) 716 वोटों से जीत हासिल की है। वहीं जीत हासिल करने वाले इसीआरइयू के पदाधिकारियों ने कहा कि वो पूमरे के सभी रेलवे कर्मचारियों से जुड़ी परेशानियों का समाधान करेंगे, इस दिशा में काम करेंगे.
इससे पहले दानापुर मंडर के एनपी घोष के ऑडिटोरियम सहित ईसीआर के अलग-अलग जगहों पर आयोजित मतगणना में इसीआरइयू को सबसे अधिक 21265 वोट मिले। जबकि दूसरे स्थान पर इस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस (इसीआरएमसी) रही, जिसने 20549 वोट हासिल किया.
वहीं पहले से मान्यता प्राप्त यूनियन में शामिल इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (इसीआरकेयू) का इसबार प्रदर्शन काफी खराब रहा। इसीआरकेयू को सिर्फ 17 हजार 630 वोट मिले। चौथे स्थान पर पीएमआरएमएस को 2462, पांचवे नंबर पर एसआरबीकेयू 223 और पीएमआरएमसी छठे नंबर पर 159 वोट के साथ अंतिम पायदान पर रही।
दानापुर मंडल में ECRMC का दिखा दबदबा
चुनाव में इस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइ यूनियन ने जीता हासिल की, लेकिन दानापुर मंडल में इसीआरएमसी का दबदबा नजर आया। यहां ECRMC का चुनाव चिह्न आम था, उसको सबसे अधिक वोट मिले. आम छाप को 4 हजार 925 वोट मिले. जबकि बरगद छाप चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ी। इसीआरइयू को मंडल में सिर्फ 2833 वोट ही मिले.
बता दें कि इंडियन रेलवे ने 12 साल के बाद रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव के लिए अनुमति दी थी. पूर्व मध्य रेलवे के रेलवे यूनियन की मान्यता चुनाव में इसीआरएमसी, इसीआरएमसी, इसीआरकेयू, पीएमआरएमसी, पीएमआरएमएस और एसआरबीकेयू समेत कुल छह यूनियन मैदान में उतरी थी.