RAILWAY NEWS - सुल्तानगंज में श्रद्धालुओं को गंगाजल लेने के लिए रुकेगी वन्दे भारत, फिर देवघर के लिए होगी रवाना, भागलपुर डीएम ने रेलवे को भेजा प्रस्ताव

RAILWAY NEWS - पटना से देवघर बैद्यनाथ धाम में जल चढ़ाने के लिए जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हो सकती है। रेलवे को नई ट्रेन शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया है। ट्रेन को सुल्तानगंज होते हुए चलाया जाएगा।

RAILWAY NEWS - सुल्तानगंज में श्रद्धालुओं को गंगाजल लेने के लिए रुकेगी वन्दे भारत, फिर देवघर के लिए होगी रवाना, भागलपुर डीएम ने रेलवे को भेजा प्रस्ताव
पटना-देवघर के बीच चलेगी वंदे भारत- फोटो : NEWS4NATION

BHAGALPUR - नए साल में पटना से एक और वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने की तैयारी शुरू हो गई है। यह ट्रेन पटना से देवघर के बीच चलेगी। ट्रेन का जो रुट और शेड्यूल तैयार किया गया है। उसका लाभ देवघर जानेवाले श्रद्धालुओं को होगा। ट्रेन को शुरू करने के लिए भागलपुर डीएम ने रेलवे मंत्रालय, मालदा डिवीजन और बिहार सरकार के पर्यटन विभाग को इसे लेकर प्रस्ताव भेजा है।

दरअसल, इस ट्रेन को पटना से सीधे देवघर के बीच नहीं चलाकर भागलुपर के सुल्तानगंज होते हुए चलाया जाएगा। जिससे देवघर जाकर पूजा करने वाले श्रद्धालु सुल्तानगंज में गंगाजल भरकर देवघर की यात्रा तो कर ही सकेंगे साथ ही साथ पूजापाठ करने के बाद इसी ट्रेन से वापस भी लौट सकेंगे।

सुल्तानगंज में जल भरने के लिए आधे घंटे का स्टापेज

भागलपुर डीएम ने बताया कि यह वंदे भारत ट्रेन सुबह पटना से खुलेगी और सुल्तानगंज में इस ट्रेन का ठहराव 30 मिनट का होगा. यहां आधा घंटे का ठहराव देने का उद्देश्य यह है कि बाबाधाम जाकर पूजा करने वाले श्रद्धालु सुल्तानगंज स्टेशन पर उतरकर गंगाजल भर सकें और साथ लेकर ट्रेन में सफर कर सकें। इसके बाद बैद्यनाथ धाम में पूजा पाठ कर उसी दिन इस ट्रेन से वापस आ सकते हैं। 

गौरतलब है कि भागलपुर को एक वंदे भारत ट्रेन की सौगात पहले मिल चुकी है. भागलपुर-हावड़ा के बीच अभी वंदे भारत ट्रेन चल रही है. इस ट्रेन के चालू होने के बाद भागलपुर के लिए यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी।


Editor's Picks