Bihar News: हमने अच्छे समाजसेवी को खो दिया...दही गोप की मौत पर राजद विधायक रीतलाल यादव ने जताया दुख, अपराधियों ने मारी थी 5 गोली

Bihar News: पटना में इलाज के दौरान दही गोप की मौत हो गई। वहीं दही गोप की मौत के बाद राजद विधायक रीतलाल यादव ने दुख जताते हुए कहा कि आज हमने अच्छे समाजसेवी को खो दिया है।

RJD MLA Ritlal Yadav
RJD MLA Ritlal Yadav - फोटो : social media

Bihar News:राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार दानापुर छावनी के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ दही गोप की मौत हो गई है। पुलिस ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। बता दें कि दही गोप दानापुर के प्रसिद्ध जमीनी कारोबारी औऱ राजद विधायक रीतलाल यादव के करीबी माने जाते हैं। वहीं दही गोप की मौत पर रीतलाल यादव ने दुख जाहिर की है। 

रीतलाल यादव ने जताया दुख

रीतलाल यादव ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर दही गोप की मौत को लेकर दुख जाहिर करते हुए लिखा कि, "आज मन बहुत ही व्यथित है, यह श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए और कुछ भी लिखते हुए मेरा ह्रदय अत्यंत भरा हुआ है। पता नहीं नियति को क्या-क्या मंजूर है। आज दानापुर छावनी कैंट के पूर्व उपाध्यक्ष एवं हमारे प्रिय चहेते छोटे भाई रंजीत कुमार उर्फ दही गोप जी को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारे जाने के कारण पिछले तीन दिनों से पटना के निजी हॉस्पिटल में जिन्दगी और मौत की लड़ाई मजबूती से लड़ रहे थे लेकिन आज उनकी असामायिक निधन हो गयी"। 

अच्छे समाजसेवी को खो दिया

उन्होंने आगे लिखा कि, "आज हम सभी को छोड़कर इस दुनिया से चले गये। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे तथा अपने चरणो मे स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी मे धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करे। आज हमने एक अच्छे समाजसेवी को खो दिया। रीतलाल यादव ने दही गोप को श्रद्धांजलि दी है। 

अज्ञात अपराधियों ने मारी थी गोली

मालूम हो कि शनिवार की रात करीब 8:30 बजे पेठिया बाजार में उनके घर के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने रंजीत कुमार उर्फ दही गोप पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में विकास उर्फ गोरखनाथ की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गोलीबारी में दो अन्य लोग भी घायल हुए थे।

इलाज के दौरान हुई मौत

गंभीर रूप से घायल रंजीत को पहले पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। दही गोप की मौत घटना के दो दिनों के बाद हो गई है। वहीं दही गोप की मौत के बाद दानापुर पुलिस चौकस हो गई है। दही गोप दानापुर का सबसे चर्चित जमीनी कारोबारी थे।  

कई मामले दर्ज

वहीं रंजीत कुमार पर हत्या, रंगदारी, और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज थे। गोलीबारी के दौरान दो अन्य लोगों के भी घायल होने की खबर है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि घटना के समय रंजीत अपने पड़ोसी के पिता के श्राद्ध कर्म में शामिल होने गए थे। इसी दौरान एक अज्ञात अपराधी ने उनके करीब आकर फायरिंग की। अचानक हुई गोलीबारी से वहां भगदड़ मच गई।

पुलिस जांच और बरामदगी

पुलिस ने मौके से चार खोखे और एक लावारिस स्पोर्ट्स बाइक बरामद की है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई कि दही गोप को चार गोलियां और गोरखनाथ को तीन गोलियां लगी थीं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश जारी है।

Editor's Picks