Gaya News: निराश्रितों को आश्रय, किसी को भी रात में रूकने की नौबत आए तो रैन बसेरा में ठहरें: गया डीएम
अगर उन्हें ठहरने की जरूरत हो तो वे गया के 6 आश्रय स्थलों में से किसी में भी जा सकते हैं- गया जिलाधिकारी

निराश्रितों को आश्रय- फोटो : Reporter
Gaya News: गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत संचालित गांधी मैदान आश्रय स्थल का निरीक्षण किया।यह आश्रय स्थल दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत काम करने वाले एक स्थानीय संगठन द्वारा चलाया जाता है।
निरीक्षण के दौरान आश्रय स्थल में कंबल, चादर और तकिए पर्याप्त मात्रा में पाए गए। मच्छरदानी भी उपलब्ध थी। 18 दिसंबर से शहर के प्रमुख चौराहों और आश्रय स्थल के पास अलाव जलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इसे लगातार चलाने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि आश्रय स्थलों में रहने वाले लोगों को कंबल और अलाव की पर्याप्त सुविधा मिलती रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि रात में अगर उन्हें ठहरने की जरूरत हो तो वे गया के 6 आश्रय स्थलों में से किसी में भी जा सकते हैं।
रिपोर्ट- मनोज कुमार
Editor's Picks