Kishore Kunal on his last journey: आचार्य के पैतृक गांव कोठिया गांव में पसरा सन्नाटा, मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने किया किशोर कुणाल का अंतिम दर्शन

बिहार के चर्चित पूर्व आईपीएस अधिकारी और पटना महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव व अयोध्या राम मंदिर के सक्रिय सदस्य आचार्य कुणाल किशोर का निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई । आज कोनहारा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Anant Singh
अनंत सिंह ने किया किशोर कुणाल का अंतिम दर्शन- फोटो : Reporter

Kishore Kunal on his last journey:  महावीर मंदिर न्यास के सचिव और अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक आचार्य किशोर कुणाल का निधन हो गया। निधन की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव बरुराज के कोठिया गांव में सन्नाटा पसर गया तो  आचार्य किशोर कुणाल के आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। बीते दिन से ही आचार्य किशोर कुणाल के आवास पर बड़े बड़े नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। सीएम नीतीश सहित पक्ष विपक्ष के तामम नेताओं ने आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर दुख जताया। 

देर रात किशोर कुणाल के आवास पर मोकामा के बहुबली पूर्व विधायक आनंत सिंह भी पहुंचे थे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी देर रात किशोर कुणाल की अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने किशोर कुणाल को श्रद्धांजलि दी। 

उनके बेटे सायन कुणाल अनुसार आज यानी सोमवार की सुबह 9 बजे आचार्य किशोर कुणाल की अंतिम यात्रा उनके कुर्जी निवास स्थान से निकलेगी। उसके पश्चात अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर सुबह 10 से 11 बजे तक महावीर मंदिर परिसर में रखा जाएगा। 

सुबह 9 बजे कुर्जी आवास वो अपनी अंतिम यात्रा पर निकलेंगे। आवास से राजीव नगर अटल पथ होते हुए उनकी शव यात्रा महावीर मंदिर पहुंचेगी। जहां उनके पार्थिव शरीर को 10 से 11 बजे तक महावीर मंदिर परिसर में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। जिसके बाद उनकी शव यात्रा गाँधी सेतु होते हुए कोनहारा घाट हाजीपुर जाएगी। हाजीपुर कोनहारा घाट पर अंतिम संस्कार होगा। आचार्य कुणाल किशोर आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे।

आचार्य किशोर कुणाल की अंतिम यात्रा  गौशाला रोड, सदाकत आश्रम, कुर्जी से शुरु होकर कुर्जी, राजीव नगर होते हुए अटल पथ पहुंचेगी। अटल पथ से होते हुए पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में अंतिम दर्शन के लिए सुबह 10:00 बजे से 11 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा। 

यहां से गांधी मैदान से मरीन ड्राइव होते हुए आचार्य किशोर कुणाल की अंतिम यात्रा  गायघाट पहुंचेगी। गांधी सेतु होते हुए आचार्य किशोर कुणाल की अंतिम यात्रा  कोनहारा घाट, हाजीपुर पहुंचेगी। कोनहारा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Editor's Picks