Acharya Kishor Kunal : गया में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिवंगत किशोर कुणाल को दी श्रद्धांजलि, अमरेंद्र प्रियदर्शी बोले- जनसेवा का किया ऐतिहासिक कार्य

Acharya Kishor Kunal : पूर्व आईपीएस और समाजसेवी आचार्य किशोर कुणाल के निधन के बाद पुरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गयी है. उन्हें जगह जगह श्रद्धांजली दी जा रही है. इसी कड़ी में बेलागंज में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया..पढ़िए आगे

Acharya Kishor Kunal : गया में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिवंगत किशोर कुणाल को दी श्रद्धांजलि, अमरेंद्र प्रियदर्शी बोले- जनसेवा का किया ऐतिहासिक कार्य
श्रद्धांजली सभा का आयोजन - फोटो : PRABHAT KUMAR MISHRA

GAYA : चर्चित आईपीएस अधिकारी और महावीर मंदिर के संस्थापक आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। बेलागंज प्रखंड मुख्यालय के टेकारी मोड़ के समीप पंचमुखी हनुमान मंदिर मे आयोजित कार्यक्रम में आचार्य के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। उनकी आत्मा की शांति के लिए सुन्दर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ भजन के माध्यम से कराया गया। 

इस मौके पर पूर्व शिक्षक जनक शर्मा ने बताया उनका निधन सनातन संस्कृति और मानव कल्याण के लिए अपूरणीय क्षति है जिसका लम्बे समय तक भरपाई सम्भव नहीं है। कड़क और ईमानदार छवि के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी के रूप मे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के बाद महावीर मंदिर निर्माण और उससे मानव कल्याण में जो योगदान दिया है वह अतुलनीय और अविस्मरणीय है। 

वहीं समाजसेवी अमरेंद्र प्रियदर्शी ने पूरे देश में अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि उनका निधन एक युग का अंत के समान है। सनातन धर्म  के अलावा एशिया का सबसे बड़ा और विश्वसनीय कैंसर अस्पताल का निर्माण कराया। अन्य कई अस्पतालों और संस्थानों के माध्यम से जनसेवा का जो एतिहासिक कार्य इन्होंने किया वैसे अब कोई दूसरा नहीं दिखाता है। इस दौरान जदयू मीडिया प्रभारी रविशंकर कुमार, आचार्य शंकर शर्मा, कुनाल शर्मा, अनिल कुमार, नवीन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

गया से प्रभात कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Editor's Picks