Viral Video : ‘किस कलर की चड्डी पहने हो’, ये सवाल पूछने वाली ‘चड्डी गर्ल’ हो गई बर्बाद, तो दूसरे हो रहे मालामाल जानिए कैसे ?
Viral Video : सोशल मीडिया में मदहोश करनेवाली आवाज में वीडियो बनानेवाली ‘चड्डी गर्ल’ बर्बाद हो गयी है. उसे लाखों रुपए का घाटा हो गया है. जबकि उसके वीडियो बनाकर दूसरे लोग मालामाल हो रहे हैं...पढ़िए आगे
N4N DESK : मेहनत आपका, क्रियेटिविटी भी आपकी और आपके काम का मोटा फायदा कोई और ले जाए. और तो और इन सबके बीच आपको लाखों रूपये का घाटा भी हो जाए तो कैसा लगेगा. ओडिशा की रहने वाली कमलिनी महंता के साथ ऐसा ही हुआ है. उनकी एक रिल्स ऐसी वायरल हुई कि उसकी देखा देखी उस पर गाने भी गाए गए और रिल्स भी बनाए गए. हाल ये हो गया कि इन दिनों इंस्ट्राग्राम पर रिल्स स्कॉल करते ही वो रिल्स सामने आ ही जाता है. जिसने भी कमलिनी महंता की रिल्स नकल करके फिर से बनाई और परोसी उसे खूब फायदा हो रहा है. पर कमलिनी महंता को बड़ा झटका लग गया. उसे लाखों रूपये हर महीने का नुकसान हो गया है.
वायरल हो गया वीडियो
दरअसल कमलिनी महंता इंस्ट्राग्राम पर सनसेशन वाली वीडियो बनाती है. हाल में उनकी एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो गई. जिसमें वो सवाल पूछ रही है- ‘बता दो न… आज किस कलर की चड्ढी पहने हो ? आज चड्ढी नहीं पहने हो ना…साफ पता चल रहा है? सुनो, कितना चड्ढी है आपके पास’ इस रील में कमलिनी महंता बेड पर झुककर बैठी हुई नजर आती है. खास बात ये है कि कमलिनी महंता का सिर्फ चेहरे से लेकर कंधे तक का भाग दिखता है. ये कमलिनी महंता देखने में तो सुंदर है ही, साथ ही इनकी आवाज भी काफी मदहोश करने वाली है. कमलिनी महंता का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, तो इंस्ट्राग्राम ने उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया है. हालांकि कमलिनी महंता ने फिर नया इंस्ट्राग्राम अकाउंट बनाया है. लेकिन पहले वाले अकाउंट में मिलियन फॉलोअर्स थे. हर वीडियो पर व्यूज भी शानदार रहता था. उस हिसाब से देखें तो हर महीने लाखों रूपये तो कमाती होगी.
कौन है कमलिनी महंता ?
कमलिनी महंता ओड़िशा की रहने वाली है. इंस्टाग्राम पर तरह-तरह के सेक्सुअल कंटेंट अपलोड करती है, जिससे ये खूब वायरल होती है. इस महिला के दो इंस्टाग्राम अकाउंट था. ये एक सेल्फ पोर्ट्रेट फोटोग्राफर है. ओडिशा के क्योंझरगढ़ इलाके की रहने वाली है. ऑनलाइन इंफ्लूएंसर बनने से पहले ये अपनी कॉलेज लेवल की शिक्षा पूरी कर चुकी है. कमलिनी के अधिकतर वीडियो पोस्ट भद्दे लगते हैं. इनका वीडियो बनाने का अंदाज अलग है, खासकर इनकी आवाज. जब ये बोलती है तो इसकी आवाज बेहद कामुक और गुदगुदाने वाली लगती है. ये अपने सभी वीडियो में एक ही स्टाइल में बैठी बोलती नजर आती है. हालांकि, वीडियो में खुद को ये एक्सपोज नहीं करती, बल्कि जो बातें या सवाल ये पुरुषों से करती या पूछती है, वह सुनने में काफी वल्गर लगता है. दूसरे अकाउंट के वीडियोज, फोटोज देखें तो इसमें अच्छे कंटेंट मिलेंगे. जहां ये पहाड़ों, धार्मिक स्थलों पर घूमने-फिरने, वर्काउट, रेस्टोरेंट आदि के फोटोज शेयर करती है. इस लेडी को देखकर लगता है कि ये ट्रैवल लवर, फूडी, शॉपिंग, वर्कआउट आदि करने की भी शौकीन है.
देबांशु प्रभात की रिपोर्ट