Bihar News : पटना में अनलोडिंग के दौरान सिलेंडर में हुआ जोरदार धमाका, मौके पर एक की हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से हुआ जख्मी

Bihar News : पटना में अनलोडिंग के दौरान सिलेंडर में धमाका हो गया. जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. वहीँ इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है....पढ़िए आगे

Bihar News : पटना में अनलोडिंग के दौरान सिलेंडर में हुआ जोरदार धमाका, मौके पर एक की हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से हुआ जख्मी
पटना में धमाका - फोटो : RAJNISH

PATNA :  पटना के भूतनाथ रोड में ऑक्सीजन सिलेंडर अनलोडिंग के दौरान प्रेशर ब्लास्ट हुआ है। जिसमें एक की मौत और एक की घायल होने की बात बताई जा रही है। मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित श्री सुनीलम हॉस्पिटल के पास की है। जहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर अनलोड किया जा रहा था। 

इसी दौरान उसमें प्रेशर ब्लास्ट होने के कारण सिलेंडर फट गया। जिसके जद में दो व्यक्तियों के आने की खबर है। जिसमें एक की मौत और एक घायल की बात बताई जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीँ मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। 

फिलहाल मामले में पटनासिटी के एडिशनल एसपी ने कहा है कि ऑक्सीजन सिलेंडर अनलोडिंग के दौरान प्रेशर ब्लास्ट हुआ है जिसमें एक की मौत और एक घायल है। जिनकी घटना मृत्यु हुई है उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भेजा गया है।

पटना से रजनीश की रिपोर्ट

Editor's Picks