EDUCATION NEWS - पाटलिपुत्र माध्मिक उच्च विद्यालय में संस्थापक स्वर्गीय सर गणेश दत्त की प्रतिमा का अनावरण, MLC नीरज कुमार भी रहे हैं स्कूल के छात्र

EDUCATION NEWS - पाटलिपुत्र माध्मिक उच्च विद्यालय में संस्थापक स्वर्गीय सर गणेश दत्त की प्रतिमा का अनावरण, MLC नीरज कुमार भी रहे हैं स्कूल के छात्र

PATNA सोमवार को पटना कदमकुआँ स्थित सर गणेश दत्त पाटलिपुत्र माध्मिक उच्च विद्यालय में विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय सर गणेश दत्त जी की आदमकद प्रतिमा का विधान पार्षद सह पूववर्ती छात्र नीरज कुमार के द्वारा अनावरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या उषा जी , विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सदस्य गौरव राय, राजीव रंजन, डॉक्टर शंकर कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाय सहित विद्यालय के पूर्व शिक्षकगण, पूर्ववर्ती छात्र सहित गणमान लोगों की उपस्थिति रही। 

इस दौरान एमएलसी नीरज कुमार ने अपने संबोधन में सर गणेश दत्त जी के किए गए कार्यो पर रौशनी डालते हुए उन्हें आधुनिक दानवीर की संज्ञा से नवाजा। प्राचार्या उषा जी ने विद्यालय में अपने द्वारा करवाए कार्यो को बताया और पूर्व छात्रो को प्रतिमा निर्माण के लिए सहयोग के लिए आभार जताया। मंच का संचालन राजीव रंजन ने किया, विद्यालय के बच्चो के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का प्रदर्शन को उपस्थित लोगो ने काफ़ी सराहा। 

165 पूर्ववर्ती छात्रों ने किया सहयोग

पूर्ववर्ती छात्र गौरव राय ने बताया की कुल 165 पूर्ववर्ती छात्रो ने इस प्रतिमा के लिए सहयोग किया।गौरव राय ने अपने सीनियर जूनियर और साथ पढ़े पूर्ववर्ती छात्रो को प्रणाम करते हुए कहा कि अपने विद्यालय के लिए इस प्रतिमा का निर्माण करवाना हरेक पूर्ववर्ती छात्रों के लिए गर्व का विषय है। मेरे अंदर विद्यालय कल से ये कौतूहल का विषय रहा कोई अपनी संपत्ति इस तरह कैसे  दान कर सकता है। स्वर्गीय सर गणेश दत्त जी ने प्रदेश में अपने समय बहुत सारे विद्यालय और शिक्षा संस्थानों को बनवाने में आर्थिक मदद किया, जमीन दान किया आर्थिक मदद किया उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष माननीय नीरज जी से गौरव राय ने इस विद्यालय में एक आधुनिक हाल की स्थापना में सहयोग की अपील की जिसे नीरज जी ने अपने संज्ञान में लेते हुए हर स्तर पर मदद का वादा किया। आज इस अवसर पर स्मारिका का भी विमोचन किया गया ।

Editor's Picks