Bihar News : खगड़िया में युवक ने गोली मारकर की खुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News : खगड़िया में एक युवक ने गोली मारकर ख़ुदकुशी कर लिया. इसके बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीँ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है....पढ़िए आगे

Bihar News : खगड़िया में युवक ने गोली मारकर की खुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम

KHAGARIA : खगड़िया में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ एक युवक ने खुद को गोली मार लिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। घटना खगड़िया शहर के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के सन्हौली की बताई जा रही है। मृतक की पहचान प्रीतम कुमार के रूप में की गयी है।

हालांकि मौत से पहले आनन फानन में प्रीतम कुमार को परिजनों ने सदर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टरों ने स्थिति खराब होने के कारण रेफर कर दिया। हायर सेंटर में ले जाने के क्रम में ही उसकी  मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद परिवार में  कोहराम मच गया है। उधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

वहीँ मामले के जांच में  चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस लग गई है। हालाँकि युवक की खुदकुशी को लेकर परिजनों में कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ में जुटी है। 

खगड़िया से अमित की रिपोर्ट

Editor's Picks