Bihar News:रफ्तार ने बरपाया कहर पटना निवासी समेत दो बैंक स्टाफ को ट्रक ने रौदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर

Road accident in Bihar गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के छवहीं गांव के समीप एनएच 27 पर अनियंत्रित ट्रक ने ड्यूटी करने जा रहे बाइक सवार दो बैंक कर्मियों को रौदा दिया।

रफ्तार ने बरपाया कहर- फोटो : Reporter

N4N डेस्क: बिहार में रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के छवहीं गांव के समीप एनएच 27 पर बेलगाम रफ्तार से दौड रहे एक ट्रक ने बाइक सवार दो बैंक कर्मियों को रौंदा डाला. इस सड़क हादसे में दोनों बैंक कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानिए लोगो और राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टरों ने एक बैंक कर्मी को जहाँ मृत घोषित कर दिया वही दुसरे जख्मी का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है।

स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में थे तैनात 

सडक हादसे के शिकार दोनों युवक गोपालगंज जिले के स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में कार्यरत है.प्रतिदिन की भांति सोमवार को भी वह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। वह माझा थाना क्षेत्र के छवहीं गांव के समीप ही पहुंचे थे कि अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। बाइक सवार एक बैंक कर्मी की पहचान पटना के बेउर निवासी टिंकू कुमार के तौर पर की गई है.जिनकी इस सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. वही साथ रहे दुसरे का इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते स्टेट बैंक के सभी कर्मी दौड़े दौड़े सदर अस्पताल पहुंचे और अपने साथी का शव देख रोने बिलखने लगे. घटना की जानकारी दोनों बैंक कर्मियों के परिजनों को भी देदी गई है.