Bihar Crime News : बिहार से यूपी जा रही गांजा की बड़ी खेप पुलिस ने किया बरामद, मौके से तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
Bihar Crime News : बिहार से यूपी जा रही गांजा की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद किया है. वहीँ मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है......पढ़िए आगे
GOPALGANJ : जिले के कुचायकोट थाना पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 75 किलो से अधिक गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर कुचायकोट थानाध्यक्ष दर्पण सुमन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध कार रजिस्ट्रेशन नंबर UP 54 X 5657 को रोककर तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में 75.800 किलोग्राम गांजा, नगद ₹4,200 रुपये, दो मोबाइल फोन तथा तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद हुई। इसके साथ ही मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान शिवा सहनी, पिता - मिरखूनी सहनी, निवासी - सरस्वती कॉलोनी, भोला रानी, थाना रूद्रपुर, जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड), रमेश सहनी, पिता - हदया सहनी, निवासी - सरस्वती कॉलोनी, भोला रानी, थाना रूद्रपुर, जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड) एवं शंभू कुमार सहनी, पिता - हरेन्द्र सहनी, निवासी - दरवॉ, थाना ताजपुर, जिला समस्तीपुर (बिहार) के रूप में की गयी है।
पुलिस पूछताछ में तस्करों ने स्वीकार किया है कि वे गांजा की यह बड़ी खेप मुजफ्फरपुर (बिहार) से रामपुर (उत्तर प्रदेश) ले जा रहे थे। बरामद सामान में गांजा – 75.800 किलोग्राम, कार - 01, नगद – 4,200 रुपये एवं दो मोबाइल शामिल है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस अवैध कारोबार के पीछे और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।
कुचायकोट थाना की इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा की बरामदगी से तस्करी नेटवर्क को तगड़ा झटका लगा है।
गोपालगंज से नमो नारायण की रिपोर्ट