PATNA NEWS - हृदय रोग विशेषज्ञों का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन कार्डिकोन 2024 एम्स में शुरू, देश भर से जुटे कार्डियोलॉजिस्ट एवं कार्डियक सर्जन
पटना एम्स में आज से दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन कार्डिकोन 2024 की शुरूआत हुई। जिसमें कार्डियक कैथ तकनीक द्वारा बच्चों में जन्मजात हार्ट डिजीज के सभी समस्या पर पहचान के तकनीक बताई गई। वहीं कई सर्जनों ने नए तकनीक के बारे में बताया
PATNA - एम्स पटना ऑडिटोरियम में आज दिन भर सूबे के कार्डियोलॉजिस्ट एवं कार्डियक सर्जन देश के अन्य भागों से आए विशेषज्ञों से वैज्ञानिक सत्रों में विमर्श करने में व्यस्त रहे। मौका था कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया बिहार चैप्टर के 30वें वार्षिक अधिवेशन का।
सबसे पहले युवा कार्डियोलॉजिस्ट के लिए बूट कैंप सेशन में त्रिवेंद्रम के डॉक्टर के एम कृष्णमूर्ति ने कार्डियक कैथ तकनीक द्वारा बच्चों में जन्मजात हार्ट डिजीज के सभी समस्या पर पहचान के तकनीक बताएं । चेन्नई के दीपचंद राजा ने कार्डियक आर्देमिया एवं कोलकाता के डॉक्टर दिलीप कुमार बैलून एंजियोप्लास्टी के बारे में बताया, इसी तरह नई दिल्ली के डॉक्टर तोमर ने बताया बच्चों में ईको कार्डियोग्राफी से जटिल जन्मजात हृदय रोगों की पहचान की जा सकती है ।
कार्डिकोन का उद्घाटन एम्स पटना के कार्यपालक निदेशक डॉक्टर गोपाल कृष्ण पाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह की मुख्य अतिथि पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति एवं एम्स दिल्ली की पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अनीता सक्सेना, विशिष्ट अतिथि बेंगलुरु की डॉक्टर विजयलक्ष्मी CSI के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम्स दिल्ली के डॉक्टर राकेश यादव थे । एम्स निर्देशक ने बताया कि एम्स पटना में आधुनिक कार्डियक कैथ लैब के लिए 22 करोड रुपए आवंटन की सहमति मिल चुकी है और जल्दी ही कार्डियक साइंसेज की अत्यधिक सेंटर खुलेगी जिसमें नवीनतम तकनीक से हृदय रोगों का इलाज होगा ।
उन्होंने कहा कि एम्स पटना में कार्डियोलॉजी और कार्डियक सर्जरी में एक समर्पित टीम है जो हृदय रोगों के इलाज के लिए तत्पर है। कार्डियक सर्जरी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजीव कुमार कार्डियोलॉजी के एडिशनल प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉक्टर अनुपम भमभानी के प्रशंसा की और विभाग उनके नेतृत्व में निरंतर प्रगति कर रहा है।
सम्मेलन में कोलकाता के कुंतल भट्टाचार्य, लखनऊ के डॉक्टर पीके गोयल, बिलासपुर के डॉक्टर एन एस सिद्धू, ऋषिकेश के डॉक्टर वरुण कुमार, कोलकाता के डॉक्टर अमरनाथ घोष एम्स दिल्ली के डॉक्टर राकेश यादव, डॉ रामकृष्ण कोलकाता के डॉक्टर अनिल सिंह एवं ललित कपूर बेरहामपुर के पटना के डॉक्टर छवि सतपति समेत डॉ प्रमोद कुमार, डॉक्टर बीबी भारती, डॉक्टर अरविंद कुमार, डॉक्टर निशांत त्रिपाठी मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर अजय सिंह, डॉक्टर डीडवानिया डॉक्टर यूसी शामल डॉक्टर केके वरुण, डॉक्टर यूएन सिंह, डॉक्टर शमशाद आलम पल्मनोलॉजिस्ट डॉक्टर संजय कुमार इत्यादि शामिल हुए।
शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुंबई के प्रसिद्ध गजल सम्राट डॉक्टर मनीष सिंह का कॉन्सर्ट हुआ जिसमें चिकित्सकों ने मधुर संगीत का आनंद लिया।