Bihar Crime:तलवार-लोहे की रॉड से हमला,आंखों में झोंकी मिर्ची,एक गंभीर रूप से घायल, वीडियो वायरल
N4N डेस्क: जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के बानपुर गांव में सोमवार की रात खून से सनी एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। पुराने पारिवारिक विवाद की रंजिश ने हिंसा का ऐसा रूप ले लिया कि पड़ोसियों ने मिलकर तलवार, लोहे की रॉड और ईंट-पत्थरों से हमला कर एक व्यक्ति को लहूलुहान कर दिया।
घायल की पहचान फिरोज खान के रूप में हुई है। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है।
घायल फिरोज खान ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि घटना तब हुई जब वे बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने अचानक उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दिया, जिससे वे कुछ देख ही नहीं पाए। तभी मौके पर मौजूद शेफ मोहम्मद उर्फ जुगनू खान ने उन पर तलवार से वार कर दिया।
फिरोज ने आरोप लगाया कि जुगनू खान के साथ संजीदा खातून और कारा खान भी शामिल थे। हमलावरों ने उन पर न सिर्फ रॉड और ईंट-पत्थरों से हमला किया बल्कि पेट्रोल छिड़ककर जलाने तक की कोशिश की। अंधेरे का फायदा उठाते हुए तीनों ने उन्हें बेरहमी से पीटा।
पीड़ित ने बताया कि यह हमला करीब 10 साल पुराने विवाद का नतीजा है। दरअसल, उसके साले की शादी बिज्जी खान की बेटी से हुई थी। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहे झगड़े का मामला कोर्ट तक पहुंचा है। इसी रंजिश में आरोप लगाया जाता है कि फिरोज खान उस विवाद को हवा देते हैं। यही वजह है कि सोमवार रात उन्हें निशाना बनाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही खैरा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल फिरोज खान का फर्द बयान दर्ज किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।