Bihar News: बैंक के लोन का मज़ाक पड़ा भारी, कोर्ट बोला- सील करो, प्रशासन ने दो आलीशान बिल्डिंगों पर मारा ताला
Bihar News: जिला प्रशासन ने कारवाई करते हुए बैंक द्वारा नीलाम प्रॉपर्टी को सील कर दिया है।....
Bihar News:जमुई शहर के खैरा मोड स्थित पीएनबी बैंक बिल्डिंग के मालिक को बैंक का लोन नहीं चुकाना महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने कारवाई करते हुए बैंक द्वारा नीलाम प्रॉपर्टी को सील कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार अजीमुद्दीन नामक व्यक्ति ने पीएनबी बैंक से करोड़ों रुपयें का लोन लिया था। जिसकी किस्ती नहीं देने के कारण बैंक ने अजीमुद्दीन की तीन प्रॉपर्टी को नीलम कर दिया। तीनों प्रॉपर्टी खैरा मोड के समीप अवस्थित है और इन्हीं में से एक बिल्डिंग में पंजाब नेशनल बैंक भी संचालित है। बैंक ने यह कारवाई एक साल पहले ही की थी और अब एक साल बाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने अजीमुद्दीन की दो प्रॉपर्टी को सील कर दिया है और एक प्रॉपर्टी को आज सील किया जाएगा।
बिल्डिंग में रह रहे लोगों को जिला प्रशासन और जिला पुलिस ने पहले खाली कराया उसके बाद सभी कमरों सहित मुख्य द्वार को सरकारी सील लगाकर बंद कर दिया गया और तीन में से दो प्रॉपर्टी को पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर को हैंडओवर कर दिया गया। बाकी बचे एक प्रॉपर्टी को भी आज सील करने की बात कही गई है। जिला प्रशासन की इस कारवाई के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल बन गया था। वहां पर मौजूद लोग तरह तरह की बाते करते नजर आए।
कुल मिलाकर जमुई निवासी अजीमुद्दीन को बैंक का लोन न चुकाना महंगा पड़ गया। इस कारवाई में जिला परिवहन अधिकारी इरफान आलम, एसडीम सौरव कुमार, एसडीपीओ सतीश सुमन, अंचलाधिकारी ललिता कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
रिपोर्ट- सुमित कुमार