Bihar News : जमुई में लोगों के लिए काल बनकर दौड़ रहे बालू लदे ट्रैक्टर, मूकदर्शक बना प्रशासन
Bihar News : जमुई के लोगों के लिए बालू लदे ट्रेक्टर काल बनकर सडकों पर दौड़ रहे हैं. लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठा है.....पढ़िए आगे
JAMUI : जिले मे आये दिन अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को पकड़ा जाता रहा है। लेकिन इतनी कारवाई के बावजूद आज भी जमुई शहर के आसपास के इलाकों मे दिन दहाड़े आप बेलगाम बालू लदे ट्रैक्टरों को आते जाते आसानी से देख सकते है। ये बेलगाम सड़क पर ऐसे दौड़ती है की अगर कोई व्यक्ति या कोई वाहन इनके चपेट मे आ जाए तो उनकी जीवन लीला वही समाप्त हो जाएगी और वो भगवान को प्यारे हो जायेंगे।
आज जो तस्वीरें सामने आयी है वो इसकी पूरी बानगी दर्शा रही है। आप देख सकते है कैसे अवैध बालू लदे ट्रैक्टरो का झुण्ड बीच सड़क प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए बेधड़क सड़कों पर बेलगाम चल रहा है। है किसी की मज़ाल जो इनको रोक सके। बीते दिनों बालू लदे वाहनों से कई जाने गयी है। लेकिन इन सबसे बेपरवाह जिला खनन विभाग और जिला पुलिस लगता है इनके सामने नतमस्तक है।
आपको बता दें मिली जानकारी के अनुसार जमुई से मनीयड्डा रोड, जमुई से सिकंदरा रोड, और जमुई से खैरा रोड मे अवैध ट्रैक्टरो को आवाजही जारी है। इस तरह की तस्वीरों से यही लगता है की पुलिस और प्रशासन इस मामले मे खानापूर्ति के अलावा कुछ नहीं कर रही है और जिम्मेवार खनन विभाग गहरी निंद्रा मे लीन है।
अब देखना दिलचस्प होगा की वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद भी प्रशासन की नींद टूटती है या नहीं और इन बेलगाम अवैध बालू कारोबारियों पर नकेल कसी जाती है की नहीं।
जमुई से सुमित की रिपोर्ट