Bihar bribe - 50 हजार रिश्वत लेते दो अंचल अमीन गिरफ्तार, निगरानी टीम ने की कार्रवाई

Bihar bribe - विशेष निगरानी इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते दो अंचल अमीन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अमीन में एक महिला भी शामिल है

दो अंचल अमीन गिरफ्तार- फोटो : अनिल कुमार

jahanabad -बिहार की विशेष निगरानी इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते दो अंचल अमीन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अमीन में एक महिला भी शामिल है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार निगरानी टीम ने यह कार्रवाई जहानाबाद जिले के कुर्था अंचल में की है। जहां कार्यरत अंचल अमीन रविराज,हल्का, दरेहटा एवं अंचल अमीन स्वाति चौरसिया, हल्का, बारा को पैसे लेते हुए गिरफ्तार किया है। ,

दो दोनों अंचल kurtha में कार्यरत हैं। बताया गया दोनों ने काम कराने के लिए 50 हजार रुपए की डिमांड की थी। जिसकी शिकायत निगरानी टीम के पास की गई। इसके बाद निगरानी टीम ने दोनों को पैसे लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Report - anil kumar