Bihar News : अल करीम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, कहा बिना विकसित बिहार के भारत का विकास संभव नहीं...

Bihar News : अल करीम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कटिहार पहुंचे. कहा की बिहार के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं है....पढ़िए आगे

कटिहार पहुंचे राज्यपाल - फोटो : SHYAM

KATIHAR : अल करीम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने चिकित्सा शिक्षा के महत्व और राज्य की प्रगति पर बड़ा बयान दिया है। मेडिकल के स्नातकोत्तर छात्रों को उपाधि प्रदान करने के बाद अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि बिहार का विकास भारत के समग्र विकास की अनिवार्य शर्त है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक बिहार विकसित नहीं होगा, तब तक एक विकसित भारत की कल्पना साकार नहीं हो सकती।

राज्यपाल ने उपाधि प्राप्त करने वाले युवा डॉक्टरों को प्रेरित करते हुए कहा कि अब वे छात्र जीवन की दहलीज पार कर समाज की मुख्यधारा का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने पेशेवर जीवन में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें। राज्यपाल के अनुसार, एक स्वस्थ समाज ही विकसित राष्ट्र की नींव होता है और इस स्वस्थ समाज के निर्माण की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अब इन युवा चिकित्सकों के कंधों पर है।

प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि बिहार आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। उन्होंने रेखांकित किया कि जिला स्तर से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार हुआ है, जिसका लाभ सीधे आम जनता तक पहुँच रहा है। इसी क्रम में उन्होंने बिहार सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए राज्य में स्वास्थ्य ढाँचे के निरंतर विस्तार की बात कही। समारोह को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने चिकित्सा शिक्षा के भविष्य का रोडमैप साझा किया। उन्होंने घोषणा की कि वर्ष 2026 तक बिहार में 7 नए मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएंगे, जिससे कुल संख्या 33 हो जाएगी। सरकार का लक्ष्य वर्ष 2030 तक इस संख्या को बढ़ाकर 48 करने का है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जिलों के अस्पतालों को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित किए जाने से राज्य की चिकित्सा सेवाओं के स्तर में अभूतपूर्व सुधार आया है।

दीक्षांत समारोह का एक मुख्य आकर्षण सम्मान सत्र रहा, जहाँ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को 'पीएचडी' की मानद उपाधि (Honorary Doctorate) प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रबंधन, वरिष्ठ चिकित्सक और बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे, जिन्होंने राज्य में चिकित्सा और शिक्षा के बढ़ते कदमों की सराहना की।

श्याम की रिपोर्ट