Bihar Crime News : वंदे भारत एक्सप्रेस में 162 किलो गांजा पुलिस ने किया बरामद, कटिहार स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
KATIHAR : न्यू जलपाईगुड़ी (NJP) से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में उस समय बड़ी अफरा-तफरी मच गई, जब कटिहार स्टेशन पर ट्रेन के एग्जीक्यूटिव क्लास के एक कोच में रखे संदिग्ध बैग से 162 किलो गांजे की एक बड़ी खेप बरामद किया गया। यह बड़ी खेप ट्रेन की एग्जीक्यूटिव क्लास बोगी के लैगेज कैरियर में लावारिस हालत में मिली, जिससे ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया और रेल पुलिस भी तुरंत हरकत में आ गई।
कटिहार रेल पुलिस विशेष अलर्ट पर
दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बंगाल सीमा से सटे कटिहार में रेल पुलिस विशेष रूप से अलर्ट मोड पर है। मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी विशेष चौकसी के तहत वंदे भारत एक्सप्रेस की तलाशी के दौरान यह बड़ी सफलता हाथ लगी।
रेल डीएसपी ने की बरामदगी की पुष्टि
इस भारी मात्रा में गांजे की बरामदगी की पुष्टि स्वयं रेल डीएसपी ए.के. अकेला ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एग्जीक्यूटिव क्लास कोच की गहन तलाशी ली गई। बरामद गांजे का वजन 162 किलो है, जो दिखाता है कि तस्कर कितनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों को एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाने की फिराक में थे।
आदर्श आचार संहिता के कारण पुलिस की सक्रियता बढ़ी
रेल डीएसपी अकेला ने इस उपलब्धि को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कटिहार रेल पुलिस की बढ़ी हुई सक्रियता से जोड़ा। उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस एक्टिव मोड में है और इसी का परिणाम है कि तस्करी की इस बड़ी कोशिश को नाकाम किया जा सका। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह गांजा कहाँ से लाया गया था और पटना में इसे किसे सौंपा जाना था।
तस्करों की तलाश जारी, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
फिलहाल, यह गांजा किसका था और इसे ले जाने वाले तस्कर कौन थे, इसका पता नहीं चल सका है। रेल पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और ट्रेन के सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य सुरागों के आधार पर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बड़ी बरामदगी से मादक पदार्थों के तस्करों के नेटवर्क पर एक बड़ा प्रहार माना जा रहा है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट