Vote Adhikar Yatra: तेज बारिश के बीच वोट अधिकार यात्रा का कारवां, कटिहार में राहुल गांधी संग महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन

Bihar News: आसमान में घने बादल और झमाझम बारिश के बावजूद आज कटिहार की सड़कों पर राजनीतिक तापमान चरम पर है।

तेज बारिश के बीच वोट अधिकार यात्रा का कारवां- फोटो : reporter

Bihar News: आसमान में घने बादल और झमाझम बारिश के बावजूद आज कटिहार की सड़कों पर राजनीतिक तापमान चरम पर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी वोट अधिकार यात्रा के करवा के साथ यहां पहुंचे हैं। इस यात्रा में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वी.आई.पी. सुप्रीमो मुकेश साहनी, भाकपा (माले) के वरिष्ठ नेता दीपांकर भट्टाचार्य सहित राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर के कई बड़े नेता शामिल हुए हैं।

यात्रा का आगाज़ कुर्सेला शहीद चौक से हुआ और यह जिला में लगभग 90 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कदवा तक पहुंचेगी। कदवा में एक विशाल जनसभा आयोजित होने का कार्यक्रम तय है, जहां राहुल गांधी और अन्य नेता जनता को संबोधित करेंगे।

भारी बारिश के बावजूद यात्रा के प्रति महागठबंधन के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह चरम पर है। सड़कों पर जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और नारों के साथ नेताओं का स्वागत किया। यह यात्रा महागठबंधन के लिए न सिर्फ जनसंपर्क का बड़ा अवसर मानी जा रही है, बल्कि लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है।

पूरी यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है। पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग और ट्रैफिक नियंत्रण की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रा और जनसभा दोनों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कटिहार की यह यात्रा आगामी चुनावों में महागठबंधन की एकजुटता और रणनीति को दिखाने का महत्वपूर्ण मंच साबित हो सकती है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह