Rail Crime - पॉकेटमार ने चलती रेलगाड़ी में महिला के पर्स से आठ भर जेवर किया गायब, खाली बैग देख पीड़िता रह गई हैरान

Rail Crime - चलती ट्रेन में पॉकेटमारों ने एक महिला के पर्स से लाखों रुपए के सोने का हार गायब कर दिया। महिला ने जब अपना बैग देखा तो हैरान रह गई।

Rail Crime - पॉकेटमार ने चलती रेलगाड़ी में महिला के पर्स से आठ भर जेवर किया गायब, खाली बैग देख पीड़िता रह गई हैरान
ट्रेन से लाखों का हार गायब- फोटो : अमित कुमार

Khagaria - लगन का मौसम चल रहा है इसको लेकर आम आदमी और महिलाएं विवाह उत्सव में शामिल होने के लिए आ जा रहे हैं। आमतौर पर महिलाएं जब भी शादी विवाह में जाती हैं तो अपने साथ खुद का आभूषण जरूर ले जाती है। और पॉकेटमारो की नजर भी लगन आते-आते तेज हो जाती है वह भी ध्यान रखने लगते हैं आखिरकार कौन-कौन सी महिलाएं आभूषण लेकर यात्रा कर रही है। 

दरअसल परबत्ता प्रखंड अंतर्गत डुमरिया खुर्द की महिला चांदनी कुमारी अपने ससुराल से मायके बेगूसराय जा रही थी जिसमें उन्हें अपने मायके में एक विवाह समारोह में शामिल होना था इसको लेकर अपने पर्स में आठ भर जेवर कुछ नकद रुपए लेकर जा रही थी सुबह पसराहा स्टेशन पर उसने इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ा और जब वह खगड़िया पहुंची तो अपने पर्स में आभूषण न पाकर चकित हो गई। 

चांदनी कुमारी के पति सोनू कुमार ने बताया की चांदनी कुमारी ने अपने पति को बताया कि जब वह इंटरसिटी एक्सप्रेस पर पसराहा स्टेशन पर चढ़ी थी तो उसके इर्द-गिर्द सिर्फ महिलाएं ही थी जो सट-सट कर उससे बात कर रही थी हो सकता है महिला पॉकेटमार ने ही पर्स में रखे आभूषण को गायब कर दिया। 

अब सोनू कुमार ने 139 पर कॉल करके गायब हुए आभूषण से रेलवे विभाग को अवगत करा दिया है।

खगड़िया से अमित की रिपोर्ट

Editor's Picks