Bihar Crime News : खगड़िया में वर्चस्व को लेकर अपराधी ने युवक को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप

Bihar Crime News : खगड़िया में स्मैक कारोबार में वर्चस्व कारोबार को लेकर दो गुटों में भिडंत हो गयी. जिसमें एक अपराधी ने दूसरे युवक को गोली मार दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया...पढ़िए आगे

युवक को मारी गोली - फोटो : SOCIAL MEDIA

KHAGARIA : जिले के मानसी थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच 'हम बड़ा तो हम बड़ा' को लेकर हुए भिड़ंत में एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी। जिस युवक को गोली मारी गई है उसकी पहचान मानसी थाना क्षेत्र के धर्मचक निवासी आनंद कुमार के रूप में की गई है। जैसे ही गोली की आवाज हुई। इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। 

घटना के बाद आनन फानन में लोगों ने घायल आनंद कुमार को सदर अस्पताल खगड़िया पहुंचाया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। घायल आनंद कुमार के परिजन ने बताया की खुटिया रोड स्थित शंकर यादव के पुत्र राजा कुमार ने अन्य बदमाशों के साथ मिलकर आनंद कुमार को गोली मारी है। 

सूत्रों के मुताबिक यह मारपीट स्मैक नशा को लेकर हो रहा है। इसमें एक ग्रुप द्वारा दूसरे ग्रुप का विरोध किया जा रहा था। इसी को लेकर मामला बिगड़ गया और युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी। मानसी थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया की गहराई से जांच करने के लिए फोरेंस टीम को बुलाया गया है जांचोपरांत अन्य कार्रवाई की जाएगी।

खगड़िया से अमित की रिपोर्ट