Bihar Crime News : खगड़िया पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, हथियार बनाने का उपकरण किया बरामद, चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

KHAGARIA : पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लगातार अवैध हथियारों के तस्कर एवं आग्नेयास्त्र के निर्माण से जुड़े लोगों की लगातार छापेमारी चल रही है। इसी सिलसिले में चित्रगुप्त नगर थाना की पुलिस एवं एसटीएफ  एवं बंगाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चित्रकूट नगर थाना क्षेत्र के सन्हौली मोईन में स्थित एक घर से चार हथियार निर्माण से जुड़े अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है।

बताते चले कि सन्हौली मोइन में पूरन यादव का एक मकान था। इसके चारों तरफ खेत है। इस घर तक जाने के लिए सिर्फ पैदल ही जाया जा सकता है। ऐसे पूरन यादव का घर महेशखूंट थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में स्थित है। जिन चार अभियुक्तों को मिनी गन फैक्ट्री से गिरफ्तार किया गया है। उसमें मोहम्मद सईद उर्फ रेन बिरादरी घर कासिम बाजार थाना मुंगेर, मोहम्मद सोनू उर्फ सरफराज थाना कासिम बाजार मुंगेर, सियाराम चौधरी थाना मुफस्सिल जिला मुंगेर, बिट्टू यादव थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगूसराय है।

पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने बताया 33 प्रकार के ऐसे ऐसे उपकरण फैक्ट्री से बरामद किए गए हैं। जिसका इस्तेमाल हथियारों को बनाने में होता है। 12 सेमी फिनिश पिस्टल भी मौके से बरामद किए गए हैं। राकेश कुमार ने बताया कि ऐसे मकान में यह अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा था। जिसकी चार दिवारी ऊंची है और गेट पर हमेशा ताला जड़ा रहता है। जिससे लोगों को यह पता नहीं चले की इसके भीतर अवैध हथियार बनाने का कारोबार चल रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त सोनू कुमार पर पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा जा चुका है। पुलिस अधीक्षक ने बताया की चार गिरफ्तार अभियुक्त में दो कारीगर है और दो मार्केटिंग लाइन में अर्थात हथियार की तस्करी कहां करनी है। कितनी करनी है यह सब मिलकर किया करते थे। चारों गिरफ्तार युवकों का आपराधिक इतिहास तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।

खगड़िया से अमित की रिपोर्ट