Bihar News : मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति का छात्रों ने किया पिंडदान, पुरोहित ने कराया मुंडन संस्कार, जानिए क्या है पूरा मामला

Bihar News : मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खगड़िया के छात्रों ने पिंडदान किया. वहीँ पुरोहित से मुंडन संस्कार भी कराया. जानिए क्या है पूरा मामला......

कुलपति का पिंडदान - फोटो : AMIT

KHAGARIA : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खगड़िया के छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर आज तीसरे दिन भी आमरण अनशन जारी रखा। हालाँकि कई छात्रों की आज तबियत बिगड़ गई। अनशनकारी छात्रों की ओर से अपनी मांगों को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति संजय कुमार का पिंडदान कोशी कॉलेज परिसर में किया गया। अनशनकारी छात्र अमन पाठक एवं छात्र नेता रोशन कुमार ने मुंडन संस्कार कर पुरोहित पप्पू पांडे द्वारा पिंडदान कार्यक्रम पूर्ण कराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सह मंत्री आयुषी गुप्ता ने कहा कि कोशी कॉलेज के छात्रों की मांग जायज है। कुलपति को इनके मांगों पर संज्ञान लेना चाहिए।

वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्की आनंद ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति का रवैया छात्रों के हित में नहीं है। कहा की कुलपति जब स्नातकोतर की पढ़ाई शुरू कराने में सक्षम नहीं है तो उन्हें अपने पद से त्याग देना चाहिए। 

उधर सिंडिकेट सदस्य भारत सिंह जोशी ने कहा कि कोसी कालेज सहित सभी जिला मुख्यालय में पीजी की पढ़ाई शुरुआत हो। इसके लिए हम पूर्व से ही संघर्षरत है। भारत सिंह जोशी ने कहा कि अगर आज शाम तक हम लोग का मांग पूरा नहीं होता है तो कल से मैं भारत सिंह जोशी सिंडिकेट सदस्य मुंगेर विश्वविद्यालय  अनिश्चितकालीन आवरण  अनशन पर बैठूंगा ।

समर्थन में जिला संयोजक नीतीश पासवान, कृष्णकांत पोद्दार, पप्पू पांडे, नलिन सिंह , आनंद कुमार , रोशन कुमार, रोशन राणा प्रताप, सनोज शर्मा, आनंद रही ,अनुज कुमार, प्रिंस कुमार,मिलन कुमार ,अनुज कुमार,अंकित राज ,राहुल कुमार, आशीष कुमार , आदित्य राज , साजन कुमार, शिवम कुमार , प्रिंस कुमार, निलेश कुमार इत्यादि दर्जन  छात्र एवं छात्र उपस्थित थे। 

खगड़िया से अमित की रिपोर्ट