मध्य प्रदेश से पटना पहुंची युवती को रेडलाइट एरिया में धकेला

करीब एक महीने पहले पटना में कोचिंग और नौकरी की तलाश में आई तो एक मॉल में उसकी मुलाकात दो लड़कियों से हुई, जिन्होंने उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया उसे बहादुरगंज के प्रेम नगर स्थित रेडलाइट एरिया में जबरन देह व्यापार करने के लिए मजबूर किया गया।

पटना पहुंची युवती को रेडलाइट एरिया में धकेला- फोटो : NEWS 4 NATION

बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के प्रेमनगर रेडलाइट एरिया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां देह व्यापार का धंधा धड़ल्ले से फल-फूल रहा है, जिसमें युवतियों को बहला-फुसलाकर जबरन धकेला जा रहा है। हाल ही में, मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की एक 23 वर्षीय युवती ने इस दलदल से भागकर अपनी जान बचाई, जिसके बाद इस रैकेट का खुलासा हुआ। युवती ने पुलिस को बताया कि वह करीब एक महीने पहले पटना में कोचिंग और नौकरी की तलाश में आई थी। पटना के एक मॉल में उसकी मुलाकात दो लड़कियों से हुई, जिन्होंने उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया और बिशनपुर ले गईं। इसके बाद उसे बहादुरगंज के प्रेम नगर स्थित रेडलाइट एरिया में जबरन देह व्यापार करने के लिए मजबूर किया गया।

देह व्यापार के चंगुल से भागकर बचाई जान

गुरुवार की रात करीब 10 बजे, पीड़िता इस देह व्यापार के दलदल से निकलने में कामयाब रही। वह किसी तरह अर्ध-नग्न अवस्था में भागकर राष्ट्रीय राजमार्ग 327 पर स्थित आर हुसैन चौक पहुंची। वहां नगर पार्षद प्रतिनिधि वसीकूर रहमान ने युवती को देखा और उससे पूछताछ की। युवती ने उन्हें अपनी आपबीती सुनाई और बताया कि उसे जबरन इस धंधे में धकेला गया है। इसके बाद नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी।

पुलिस ने तीन अन्य युवतियों को मुक्त कराया

सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़िता की शिकायत और निशानदेही के आधार पर पुलिस ने रेडलाइट एरिया में दबिश दी और देह व्यापार के धंधे में फंसी तीन अन्य युवतियों को भी मुक्त कराया। पुलिस ने तुरंत पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

आरोपियों की तलाश जारी, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

बहादुरगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने जानकारी दी है कि युवतियों को इस धंधे में धकेलने वाले आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, नगर पार्षद प्रतिनिधि वसीकूर रहमान ने बताया कि बहादुरगंज-ठाकुरगंज मुख्य मार्ग स्थित प्रेम नगर रेडलाइट एरिया में कई सालों से यह धंधा चल रहा है और यहां भोली-भाली लड़कियों से जबरन देह व्यापार कराया जाता है। उन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले में ठोस और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।