BIHAR TEACHER NEWS - मैट्रिक परीक्षा की कॉपी जांच के दौरान शिक्षकों ने कर दी बड़ी गड़बड़ी, डीएम ने दिये जांच के आदेश, होगी कार्रवाई

BIHAR TEACHER NEWS - मैट्रिक परीक्षा की कॉपी जांच के दौरान शिक्षकों द्वारा जमकर गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है। मामला सामने आने के बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने कहा कि गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना जरुरी है।

BIHAR TEACHER NEWS - मैट्रिक परीक्षा की कॉपी जांच के दौरान शिक्षकों ने कर दी बड़ी गड़बड़ी, डीएम ने दिये जांच के आदेश, होगी कार्रवाई

KISHANGANJ - बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक परीक्षा पूरी होने के बाद अब कॉपियों की जांच की जा रही है। लेकिन जांच के लिए जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। उनके द्वारा गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए साफ कर दिया है कि लापरवाही बरतनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। 

कॉपी जांच में लापरवाही का यह मामला किशनगंज जिले से जुड़ा है। जहां उच्च माध्यमिक विद्यालय चकला घाट में मैट्रिक परीक्षा की कॉपी जांच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के बनाए गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है।  

क्या है बिहार बोर्ड का गाइडलाइन

बिहार बोर्ड के नियम के अनुसार, सभी कर्मियों को सुबह 8 बजे तक पहुंचना और 9 बजे से कॉपी जांच शुरू करना अनिवार्य है। लेकिन इन नियमों का पालन नहीं किया गया। दोपहर 11 बजे तक केंद्र पर तैनात पुलिस अधिकारी और जवान भी नहीं पहुंचे। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बोर्ड द्वारा नियुक्त 38 MPP में से केवल 19 ने ही योगदान दिया।  मालूम हो कि उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक से 10 मार्च तक मैट्रिक परीक्षा की कॉपी की जांच की जाएगी, लगभग 42 हजार कॉपियों की जांच के लिए 212 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

सेंटर में कर रहे मोबाइल फोन का प्रयोग

केंद्र की मजिस्ट्रेट नूरी बेगम भी समय पर नहीं पहुंचीं। वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने के बाद देर से आए शिक्षकों को चेतावनी देकर प्रवेश की अनुमति दी गई। नियमों के विपरीत, मूल्यांकन केंद्र के अंदर कई परीक्षक और मार्क्स पोस्टिंग पर्सन (MPP) मोबाइल फोन का उपयोग करते पाए गए, जबकि केंद्र में मोबाइल और अन्य कागजात ले जाने पर प्रतिबंध है। 

अभी दी गई चेतावनी

जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जारी किये गये पत्र में 2 मार्च तक एमपीपी को योगदान करने का आदेश दिया गया है। डीईओ नासिर हुसैन ने बताया कि आज भर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है,आगे से सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की जायेगी। 

जांच के दिए आदेश

इस संबंध में जिलाधिकारी विशाल राज ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गये हैं। डीएम ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा की कॉपी जांच में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के गाइडलाइन का हर हाल में पालन किया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। 


Editor's Picks