Bihar News: बिहार के 'मास्टर साहब' निकले PFI के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, शिक्षा की आड़ में कर रहा था संगठन का काम, NIA ने दबोचा
Bihar News: बिहार के मास्टर साहब जो कल तक बच्चों को पढ़ा रहे थे। ज्ञान बांट रहे थे आज उनको लेकर ऐसा खुलासा हुआ कि जाचं ऐजेंसियों के भी होश उड़ गए। मास्टर साहब पीएफआई के सदस्य निकलें। एनआईए ने मास्टर साहब को गिरफ्तार कर लिया है।
Bihar News: बिहार में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने एक पीएफआई के सदस्य को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक बन संगठन का काम करता था। एनआईए ने पुलिस की सहयोग से किशनगंज से युवक को हिरासत में लिया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल का है।
शिक्षक बन पढ़ा रहा था पीएफआई का पूर्व अध्यक्ष
मिली जानकारी अनुसार प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े एक संदिग्ध युवक को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने गुरुवार को शहर के हलीम चौक से हिरासत में लिया। इस कार्रवाई में किशनगंज पुलिस ने भी सहयोग किया। गिरफ्तार युवक की पहचान कटिहार जिले के हसनगंज प्रखंड के राहपुर बंशीबाड़ी निवासी महबूब आलम नदवी (39) के रूप में हुई है।
पटना के थाने में भी दर्ज है मामला
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पटना के फुलवारी शरीफ थाने में भी महबूब आलम नदवी के खिलाफ मामला दर्ज था। साल 2022 में उसके खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने, हथियारों का प्रशिक्षण देने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रचने का आरोप लगा था। बाद में यह केस बिहार पुलिस से एनआईए को ट्रांसफर कर दिया गया।
पीएफआई का रह चुका है सदस्य
जांच में यह भी सामने आया है कि महबूब आलम नदवी पूर्व में बिहार राज्य PFI का अध्यक्ष रह चुका है और वर्ष 2013 में इस संगठन से जुड़ा था। फुलवारी शरीफ मामले में नाम आने के बाद वह ओमान चला गया था और दो वर्षों तक वहीं रहा। इसके बाद वह भारत लौटकर किशनगंज में एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के रूप में काम करने लगा।
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि, NIA अब यह खंगाल रही है कि किशनगंज में उसका नेटवर्क किन-किन लोगों से जुड़ा है और वह स्कूल के माध्यम से किस तरह की गतिविधियां चला रहा था। टीम स्कूल प्रबंधन और स्टाफ से भी पूछताछ कर सकती है। NIA फिलहाल महबूब आलम नदवी से गहन पूछताछ कर रही है और उसके संपर्कों की कड़ी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि इस मामले में अब तक 17 लोगों पर आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है। इसी वर्ष इस केस से जुड़े एक अन्य आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट के पास गिरफ्तार किया गया था।