Bihar Naxalite: जंगल में छिपाकर रखे नक्सलियों के हथियार का जखीरा बरामद, पुलिस और एसएसबी ने की संयुक्त कार्रवाई

Bihar Naxalite: SSB और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जंगल से नक्सलियों के हथियारों का जखीरा बरामद किया है। यह हथियार उन्होंने किसी बड़ी वारदात के लिए रखे थे। पुलिस का कहना है नक्सलियों की भी पहचान कर ली गई है।जल्द ही आगे का कार्रवाई की जाएगी।

Bihar Naxalite
Bihar Naxalite: नक्सलियों के हथियार बरामद- फोटो : NEWS4NATION

बड़ी खबर लखीसराय जिले से सामने आई है। जहां मनियारा जंगल में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। बताया गया कि यह हथियार नक्सलियों के थे। जिसमें जंगल में जमीन में छुपाकर रखा गया था। पुलिस ने बताया कि इन हथियारों को नक्सली किसी बड़ी साजिश के लिए इस्तेमाल करने की तैयारी कर रहे थे।

हथियार बरामदगी की यह कार्रवाई पीरीबाजार थाना क्षेत्र में की गई। एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नक्सली बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। इस इनपुट के आधार पर पीरीबाजार थाना क्षेत्र के कठोतिया, मनियारा और हदहदिया के जंगलों में विशेष सर्च अभियान चलाया गया।

मिले यह हथियार

एसपी अजय कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने एक मास्केट, 8 जिंदा कारतूस, 13 नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 9 लेवी बुक, इंसास और एलएमजी का मैगजीन बरामद किया है। सभी सामान जमीन के भीतर छुपा कर रखा गया था, जिसे टीम ने सतर्कता के साथ बाहर निकाला। हालांकि, ऑपरेशन के दौरान कोई नक्सली गिरफ्तार नहीं हो सका।

नक्सलियों की हुई पहचान

एसपी ने बताया कि नक्सली मौके से भागने में सफल रहे, लेकिन उनकी पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

एसपी अजय कुमार ने कहा कि नक्सली इन इलाकों में दोबारा संगठन को मजबूत करने की कोशिश में हैं, लेकिन पुलिस की सक्रियता और सतर्कता के चलते वे लगातार बैकफुट पर हैं। जिले में नक्सलियों के खिलाफ कड़ी निगरानी और ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा।

Editor's Picks