Road Accident In Bihar: बिहार में भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर, परिजनों में मचा कोहराम

Road Accident In Bihar: बिहार के लखीसराय में भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। वहीं 2 की हालत गंभीर बनाई जा रही है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

2 युवकों की दर्दनाक मौत - फोटो : social media

Road Accident In Bihar:  बिहार में कड़ाके की ठंड ने जहां लोगों के जनजीवन को प्रभावित किया है तो वहीं दूसरी ओर सड़क हादसे के मामले में भी इजाफा हो गया है। ताजा मामला लखीसराय से सामने आया है। जहां दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पूरा मामला लखीसराय नगर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर-बिलौरी रोड का है। 

दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर 

जानकारी अनुसार रविवार रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। 

2 युवकों की दर्दनाक मौत 

वहीं गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मृतकों की पहचान ओफापुर गांव निवासी नरेश यादव के 20 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार और हीरा चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है। 

2 की हालत गंभीर 

वहीं घायलों में बिलौरी गांव निवासी साधो यादव के 50 वर्षीय पुत्र दयानंद यादव और करण यादव के 45 वर्षीय पुत्र लाल बाबू यादव शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष मो. तैयब भी अस्पताल पहुंचकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया में जुट गए। पुलिस के अनुसार दोनों घायलों की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है।