Astro Tips: फ्री के इन चीजों को बिल्कुल किसी से न लें, आर्थिक तंगी के साथ आएंगी ये परेशानियां
हमारे हर दिन के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी चीजें है जिसे हम नहीं जानते हैं। जैसे की क्या चीजें उधार नहीं लेनी चाहिए। कुछ चीजें फ्री में भी मिले तो न लें। चलिए इसके बारे में जानते हैं।
Astro Tips: कई लोगों को गिफ्ट मिलता है। कुछ गिफ्ट ऐसे होते हैं जिन्हें लेने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन कुछ तोहफे ऐसे होते हैं जिसको कभी नहीं लेना चाहिए। इसके साथ ही कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कुछ देर के इस्तेमाल करने के लिए कई चीजें फ्री में मांग लेते हैं ऐसे में अगर आप भी ऐसा करते हैं तो भूलकर भी 7 चीजें कभी भी फ्री में नहीं लें, अन्यथा आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने लगेगी। धीरे धीरे आप कंगाल हो जाओगे। फिर हमेशा आप लोगों से मांगते ही रहोगे। जानिए वे कौनसी वस्तुएं हैं जिन्हें कभी भी फ्री में नहीं लेना चाहिए। उसका दाम अवश्य चुका देना चाहिए।
मुफ्त की चीजें न लें
ज्योतिष शास्त्र में कुछ चीज ऐसी बताई गई है कि अगर वह फ्री में भी मिल रही है तो भी उनको किसी से नहीं लेना चाहिए। ना ही किसी को यह चीज देनी चाहिए। ऐसा करने से दोष लगता है। ज्योतिष शास्त्र में नमक को ऐसी चीज माना गया है, जिसको ना तो किसी से मुफ्त में लेना चाहिए और ना ही किसी को मुफ्त में देना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक मानसिक और शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
आर्थिक तंगी से नहीं चाहिए तो मत ले ये चीजें उधार
रुमाल भी कभी किसी से फ्री में नहीं लेना चाहिए और ना ही देना चाहिए। मानता है कि जिससे आपने फ्री में रुमाल लिया है, भविष्य में आपको उसे व्यक्ति के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। परिवार में भी आपसी कलह का कारण बन सकते हैं। कभी भी किसी से लोहे से बनी कोई चीज फ्री में नहीं लेनी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में अनेक तरह की परेशानियां आ सकती हैं और आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कभी भी किसी से मुफ्त में सुई ना लें। ऐसा करने से घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जिसका सीधा असर वैवाहिक जीवन और आर्थिक स्थिति पर पड़ता है।
झाड़ू और पेन उधार में ना लें
कभी भी किसी दूसरे से तेल नहीं लेना चाहिए। इससे भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसा करने से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और आर्थिक तंगी भी आती है। झाड़ू के लेनदेन से माता लक्ष्मी नाराज होती है, जो जीवन में आर्थिक परेशानी लाती हैं। झाड़ू समृद्धि का प्रतीक होता है, इसलिए ना कभी किसी को इस्तेमाल किया हुआ झाड़ू देना चाहिए और न ही कभी किसी से उधार में लेना चाहिए। वहीं, कलम भी कभी किसी से नहीं मांगना चाहिए। अगर आपने पेन लिया भी हो तो वक्त पर वापस कर दें।