Bihar News: मधेपुरा में डबल मर्डर से हड़कंप, घर में घुसकर पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ मिला शव
Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में मधेपुरा में घर में घुसकर अपराधियों ने दंपति की हत्या कर दी।
Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मधेपुरा का है। जहां अपराधियों ने डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दी। मुरलीगंज प्रखंड के रजनी पंचायत वार्ड 14 स्थित दमगारा टोला प्रसादी चौक के पास अज्ञात बदमाशों ने बुधवार की रात सब्जी विक्रेता दिनेश दास (50) और उनकी पत्नी भलिया देवी (45) की निर्मम हत्या कर दी।
खून से लथपथ मिला शव
घटना की जानकारी गुरुवार रात करीब 9 बजे आसपास के लोगों को हुई। जब उन्होंने घर में दोनों के शव खून से लथपथ पड़े देखे। शव के सिर और मुंह पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं। इससे आशंका है कि बदमाशों ने भारी ईंट या लोहे की किसी चीज से वार कर हत्या की।
जमीनी विवाद की चर्चा
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला जमीनी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि, मामले की गहन छानबीन की जा रही है। परिजनों के आवेदन के बाद विधिवत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सड़क पर शव रख कर किया जाम
घटना के विरोध में शुक्रवार सुबह परिजनों और स्थानीय लोगों ने दोनों शवों को एसएच-91 मुख्य सड़क पर रख कर प्रसादी चौक के पास जाम कर दिया। आक्रोशित लोग उच्च स्तरीय जांच, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड बुलाने की मांग कर रहे थे। साथ ही हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की भी मांग की।
इलाके में दहशत
वहीं पति-पत्नी की हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। पड़ोसियों ने बताया कि बुधवार की रात किसी को भनक तक नहीं लगी। जिससे साफ होता है कि बदमाश सुनियोजित तरीके से आए थे। वहीं फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच जुट गई है।