Bihar News : ‘थानेदार साहब! मेरी बिल्ली मिलवा दो’...मोतिहारी पुलिस को शख्स ने ‘बिल्ली चोरी’ का दिया आवेदन, शिकायत देख चकराया पुलिसकर्मियों का सर

Motihari : बिहार की पुलिस अक्सर बड़े अपराधियों, भू-माफियाओं, शराब तस्करों और ड्रग्स के सौदागरों को पकड़ने में अपनी ताकत झोंकती है, लेकिन मोतिहारी नगर थाना की पुलिस के सामने अब एक बिल्कुल अलग और अजीबोगरीब चुनौती आ खड़ी हुई है। अब पुलिस को किसी खूंखार अपराधी को नहीं, बल्कि एक 'बिल्ली चोर' को पकड़ना होगा और चोरी हुई बिल्ली को सकुशल बरामद करना होगा।

यह मामला तब चर्चा में आया जब मोतिहारी नगर थाना में बिल्ली चोरी की एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। जैसे ही यह आवेदन थाने पहुंचा, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आमतौर पर हत्या, लूट और तस्करी के मामलों से जूझने वाली पुलिस के लिए बिल्ली की तलाश का यह आवेदन चर्चा का विषय बना हुआ है। अब यह आवेदन सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, गायब हुई बिल्ली नगर थाना क्षेत्र के मैस्कॉट रमना इलाके की बताई जा रही है। बिल्ली के मालिक ने इसकी काफी तलाश की, लेकिन जब उसका कहीं पता नहीं चला, तो उन्होंने हार मानकर कानून की मदद लेने का फैसला किया। आवेदन में बिल्ली की चोरी होने की आशंका जताई गई है, जिसके बाद अब पुलिस के कंधों पर इस 'बेजुबान' को ढूंढने की जिम्मेदारी आ गई है।

स्थानीय स्तर पर इस घटना की खूब चर्चा हो रही है। लोग इस बात को लेकर हैरान भी हैं और उत्सुक भी कि क्या पुलिस अपनी पेशेवर जांच तकनीकों का इस्तेमाल कर इस बिल्ली को बरामद कर पाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आवेदन ने इस मामले को और भी ज्यादा सुर्खियों में ला दिया है, जिससे पुलिस पर इस अनोखे केस को सुलझाने का दबाव बढ़ गया है। अब देखना यह होगा कि मोतिहारी की तेज-तर्रार पुलिस, जो बड़े-बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ करती है, इस बिल्ली चोर तक कैसे पहुंचती है। 

हिमांशु की रिपोर्ट