bihar police - पुलिस ने पंचायत के मुखिया को भेजा जेल, गिरफ्तारी पर गांववालों ने जताई खुशी, जानें क्या है पूरा मामला

bihar crime - मारपीट और धमकी देने के मामले में पुलिस ने पंचायत के मुखिया को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद पंचायत के लोग खुश हो गए और पुलिस के इस कार्रवाई की सराहना की।

bihar police - पुलिस ने पंचायत के मुखिया को भेजा जेल, गिरफ्तारी पर गांववालों ने जताई खुशी, जानें क्या है पूरा मामला

MOTIHARI - खबर मोतिहारी जिले से जुड़ी है, जहां पुलिस ने नौरंगिया पंचायत के मुखिया रमेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं मुखिया की गिरफ्तारी पर पंचायत के लोगों ने खुशी जाहिर की और पुलिस के इस कार्रवाई की सराहना की है। ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया की गिरफ्तारी के बाद होली शांति से गुजरेगी।

मुखिया की दबंग और गुंडे की है छवि

पूरा मामला लखौरा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पंचायत में मुखिया की छवि दबंग और गुंडा टाइप है। लेकिन यही गुंडागर्दी वाली छवि इस बार भारी पड़ गई। उन्हें हवाई फायरिंग और मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। मामला पिछले साल का है। आरोप है कि मुखिया रमेश यादव ने अपने पड़ोसी से विवाद के दौरान जमकर मारपीट की और हवाई फायरिंग कर लोगों में डर फैलाने की कोशिश की। घटना के बाद लखौरा थाना में कांड संख्या 30/24 के तहत मुखिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मुकदमे में मारपीट, धमकी और अवैध हथियार के इस्तेमाल जैसी गंभीर धाराएं जोड़ी गई थीं।

हत्या और मारपीट सहित कई मामले में पुलिस को थी तलाश

घटना के बाद से मुखिया रमेश यादव लगातार पुलिस की गिरफ्त से बचता फिर रहा था। उसकी दबंग छवि पहले से ही इलाके में जानी जाती है। बताया जा रहा है कि मुखिया का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ हत्या, मारपीट और अन्य कई गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।

गिरफ्तारी पर पंचायत के लोग खुश

मुखिया की गिरफ्तारी के बाद इलाके में यह खबर तेजी से फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया की दबंगई से आम लोग काफी परेशान थे। उसकी गिरफ्तारी को लेकर लोगों में संतोष की भावना देखी जा रही है। वहीं, यह भी चर्चा हो रही है कि इस बार मुखिया की होली जेल की चारदीवारी में ही बीतेगी।

एसपी बोले - कानून हाथ में लेने का हक किसी को नहीं

 पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जानकारी दी कि मुखिया की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई। उन्होंने बताया कि जैसे ही रमेश यादव के ठिकाने का पता चला, जिले के कई थानों की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने यह भी स्पष्ट किया कि कानून हाथ में लेने वालों पर पुलिस की निगरानी लगातार बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि अपराध चाहे किसी भी स्तर से जुड़ा व्यक्ति करे, पुलिस कानून के तहत सख्त कदम उठाएगी।


Editor's Picks