bihar airport news - रक्सौल में एयरपोर्ट के लिए छह गांवों में जमीन का होगा अधिग्रहण, जारी हुई इतने सौ करोड़ की राशि
bihar airport news - रक्सौल एयरपोर्ट को लेकर उम्मीदें एक बार फिर से बढ़ गई है। एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर छह गांवों में 139 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, जिसके लिए सरकार की तरफ 207.70 करोड़ की राशि स्वीकृत किए गए हैं।

patna - बिहार में हवाई कनेक्टविटी को बेहतर करने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। बिहटा, पूर्णिया भागलपुर सहित कई जिलों में एयरपोर्ट शुरू किया जाना है। जिसमें पूर्वी चंपारण के रक्सौल का नाम भी शामिल है। जिसको लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है कि यहां एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का काम जल्द शुरू हो सकता है।
जानकारी के अनुसाल भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पूर्वी चंपारण के रक्सौल एयरपोर्ट (Raxaul Airport) के लिए 139 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से अधियाचना मिली है। प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
207.70 करोड़ आंवटित
कैबिनेट की बैठक में 207.70 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। संबंधित भूखंडों की खेसरा पंजी तैयार की जा चुकी है। जिससे रक्सौल अंचल के छह गांवों में करीब 400 रैयतों की 139 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। भूमि चिह्नित कर उसकी पैमाइश कर खेसरा पंजी तैयार की गई है। एयरपोर्ट के लिए पहले से 137 एकड़ भूमि उपलब्ध है।