Bihar News: बिहार में नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई, 4 किलो अफीम के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार

Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पटना टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मोतिहारी में 4 किलो अफीम के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी नेपाल से अफीम लेकर मोतिहारी पहुंचा था। 

नेपाली नागरिक गिरफ्तार

NCB की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए न केवल तस्कर को पकड़ा बल्कि अफीम रिसीवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। जब्त की गई अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है।

एनसीबी का एक्शन 

चुनाव से पहले नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए NCB लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है। एजेंसी की टीम सीमावर्ती इलाकों में निगरानी और तलाशी अभियान को तेज कर चुकी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट