Bihar News : मोतिहारी में सीओ मैडम बिना घुस लिए नहीं करती काम, विधायक की शिकायत पर डीएम को मिला जांच का आदेश

Motihari : बिहार सरकार अंचल कार्यालय के भ्रष्टाचार को रोकने व आमलोगों के कार्य को सुगम करने के लिए रोज नया नया कदम उठा रही है। लेकिन इससे इतर अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है। सत्ता पक्ष के भाजपा विधायक ने एक सीओ मैडम के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए विभाग को पत्र लिखा है।
विधायक के गंभीर आरोप पर राजस्व व भूमि सुधार मंत्री के निर्देश पर चकबंदी निदेशक ने समाहर्ता को जांच का आदेश दिया है। मामला मोतिहारी जिला के पताही अंचल के बताया जा रहा है।
चिरैया के भाजपा विधायक लालबाबू गुप्ता ने पताही सीओ मैडम पर गंभीर आरोप लगाते हुए विभाग को पत्र लिखा है। विधायक ने सीओ पर आरोप लगाया है कि बिना रिश्वत लिए सीओ मैडम द्वारा आमलोगों के कोई कार्य नही किया जाता। अंचल कार्यालय जाने वाले जनप्रतिनिधियो को सम्मान नही दिया जाता है। भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा है पताही अंचल कार्यालय। विधायक के पत्र पर राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने गंभीरता से लेते हुए मोतिहारी समाहर्ता को अबिलम्ब जांच कर जांच रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट