Mahashivratri 2025 : महाशिवरात्रि पर सोमेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, रिश्तेदार का वाहन प्रवेश कराते मिले सीओ, एसडीओ ने जमकर लगाया फटकार

Mahashivratri 2025 : आज देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में मोतिहारी के सोमेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही....पढ़िये आगे

Mahashivratri 2025 : महाशिवरात्रि पर सोमेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, रिश्तेदार का वाहन प्रवेश कराते मिले सीओ, एसडीओ ने जमकर लगाया फटकार
श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़ - फोटो : HIMANSHU

MOTIHARI : बिहार के काशी कहे जाने वाले मोतिहारी जिला स्थित अरेराज सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं जन सैलाब उमड़ पड़ा। पड़ोसी देश नेपाल,उत्तर प्रदेश सहित बिहार के भिन्न भिन्न जिलों से आये श्रद्धालु प्रयागराज, बक्सर,पहलेजा,डोरीगंज सहित पवित्र नदियों से जलभरी कर जलाभिषेक के लिए पहुंचे हुए है। श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर मंदिर प्रबंधन व प्रशासन द्वारा उत्तम प्रकाश, शुद्ध पेयजल, स्वाथ्य, साफ सफाई व सुरक्षा की मुकमल व्यस्था किया गया था। श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए रात्रि एक बजे ही जलाभिषेक के लिए पट को खोल दिया गया। 

पट खुलते के बाद से अभी तक जलाभिषेक के लिए 5 किलोमीटर तक लंबी कतार श्रद्धालुओ की लगी हुई है। मेला की कमान अरेराज एसडीओ व डीएसपी संभाले हुए थे। जो अधिकारियों को निर्देशित करते देखे गए। वही दण्डाधिकारी सह पहाड़पुर सीओ मेला डियूटी से गायब मिले। वही प्रतिबंधित क्षेत्र में पदाधिकारी का धौंस दिखाते हुए रिश्तेदार का वाहन प्रवेश कराते एसडीओ द्वारा पकड़कर जमकर फटकार लगाया गया। वही सीओ से करवाई को लेकर स्पष्टीकरण की मांग किया गया है। एसडीओ के करवाई से हड़कंप मच गया है। प्रशासन व मंदिर प्रबंधन की माने तो लगभग डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओ द्वारा जलाभिषेक किया गया है।

महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को पंचमुखी सोमेश्वरनाथ महादेव के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। भक्त मंगलवार देर रात्रि से ही हाथ मे गंगा जल ,पुष्प ,बेलपत्र लेकर जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध होने लगे। भक्तो की भीड़ को देखते हुए मेला दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में मंदिर पुजारी के प्रथम पूजा के बाद जलाभिषेक के लिए महादेव का पट खोल दिया गया। पट खुलते ही महिला पुरुष श्रद्धालु अलग अलग कतारबद्ध होकर अरघा से जलाभिषेक कर मंगलकामना में जुट गए। जैसे जैसे दिन के उजाले बढ़ने लगे। वैसे वैसे जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। एसडीओ अरुण कुमार,डीएसपी रंजन कुमार सहित दण्डाधिकारी देर रात्रि से दिनभर मेला की कमान संभाले दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए निर्देशित करने में जुटे रहे। श्रद्धालुओ की सुरक्षा व भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर चप्पे चप्पे पर दण्डाधिकारी व पुलिस बल की व्यवस्था किया गया था। मेला क्षेत्र में सुरक्षा की व्यवस्था इतनी कड़ी थी कि परिंदा भी पर नही मार सकते थे। पट खुलने से रात्रि तक जलाभिषेक के लिए मंदिर परिसर से बारवा हनुमान मंदिर तक श्रद्धालुओ की लंबी कतार लगी हुई थी। वीआईपी श्रद्धालुओ के बड़ी वाहन प्रवेश से मंदिर परिसर से लेकर शहर में आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही मेला में ड्यूटी स्थल से गायब रहने व शहर में बड़ी वाहन प्रवेश बर्जित रहने के बाद भी रिश्तेदार का वाहन प्रवेश कराने को लेकर एसडीओ अरुण कुमार ने पहाड़पुर सीओ को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग किया गया है। 

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट


Editor's Picks