Bihar Crime : मोतिहारी में बड़ा खुलासा, पाकिस्तान से जुड़े साइबर ठगी के तार, 'मास्टरमाइंड' तनवीर गिरफ्तार, लाखों के ट्रांजैक्शन के मिले सबूत
Bihar Crime : मोतिहारी में साइबर ठगी गिरोह का खुलासा पुलिस ने किया है. जिसके तार पकिस्तान से जुड़े बताये जा रहे हैं. ....पढ़िए आगे
MOTIHARI : मोतीहारी पुलिस को वर्ष के प्रथम दिन ही बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने साइबर अपराध का पैसा निकालने के दौरान ही शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। साइबर अपराधी का पाकिस्तान कनेक्शन मिला है। जिसे पुलिस खंगालने में जुटी है। साइबर अपराध का मास्टरमाइंड झारखंड के मयंक के साथ मिलकर गिरफ्तार तनवीर साइबर अपराध का बड़ा रैकेट चलता था। मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के गुप्त सूचना पर साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने साइबर अपराधी के घर व होटल से भारी मात्रा में साइबर ठगी का समान बरामद किया है। बरामद पासबूक में कई राज्यो से साइबर ठगी का सबूत पुलिस को मिला है। पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधी से पूछताछ व मोबाइल खंगालने में जुटी है।
मोतीहारी साइबर डीएसपी अभिनव परासर ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक साईबर अपराधी तनवीर आलम उर्फ हैदर तुरकौलिया बाजार के पास से पी०टी०एम० से साईबर फ्रॉड का पैसा निकाल कर सी०डी०एम० करता है। बहुत बड़ा साईबर अपराधी है जो तुरकौलिया बाजार में साईबर ठगी का पैसा निकालने के लिए आया हुआ है। छापामारी करने पर पकड़ा जा सकता है। गुप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक साईबर द्वारा छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी टीम के द्वारा तुरकौलिया थानान्तर्गत शंकरसरैया पुल से अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पुछताछ किया गया। तो इनके द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा झारखंड के साईबर अपराधी जिसका नाम मयंक भास्कर है उसके साथ मिलकर साईबर ठगी के पैसो को निकालने के लिए खाता, ए०टी०एम० एवं मोबाइल नंबर उपलब्ध कराता था।
उनके बताये अनुसार खाता में सीडीएम कर देते थे तथा उसके बदले 14 प्रतिशत कमीशन दिया जाता था। अब तक साईबर ठगी से लाखों रूपया की कमाई किया है। तनवीर आलम के पास से बरामद मोबाईल एवं खाता का तकनिकी जाँच किया गया तो पाया गया कि इनके टेलीग्राम एकाउंट में एक BANK ACCOUNT SELLER SIM CARD नाम का ग्रुप चलाया जा रहा है। जिसमें बड़ी मात्रा में सिम/खाता की खरीद बिक्री साईबर फ्रॉड के लिये किया जाता है। इनके मोबाईल मे तीन व्हाट्सेप लॉगिन है। तीनों नंबर से विदेशी नंबरों (पाकिस्तान) से स्कैनर एवं सीडीएम करने को चैट एवं ऑडियो रिकार्डिंग के माध्यम से लगातार छापामारी किया गया है।
तनवीर आलम के निशानदेही पर उनके घर एवं होटल छतौनी स्थित भवानी होटल में छापामारी किया गया। जहां पर साईबर अपराधी मयंक भास्कर रूका था। जहां से पी०ओ०एस० मशीन, मोबाईल, ए०टी०एम०, पासबुक, चेकबुक बरामद किया गया। उनके पास से बरामद पासबुक, खाता पर विभिन्न राज्यों से साईबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज है। तनवीर आलम ने अपराध स्वीकार किया है। गिरफ्तारी साइबर अपराधी की पहचान तनवीर आलम उर्फ हैदर, पे० शेख निजामुद्दीन आलम, सा० शंकरसैरया मुंशीईनार, थाना-तुरकौलिया, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के रूप में किया गया। छापेमारी टीम में अभिनव परासर, पुलिस उपाधीक्षक, साईबर थाना,पु०नि० मनीष कुमार, पु०नि० ममुताज आलम, पु०अ०नि० प्रत्युष कुमार विक्की, पु०अ०नि० प्रियंका कुमारी, पु०अ०नि० शिवम सिंह, सहित शामिल थे।
हिमांशु की रिपोर्ट