Bihar Crime News : मोतिहारी में दस लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी बलबीर सिंह के कई देशों से करोड़ो फंडिंग के मिले सबूत, NIA और RAW पूछताछ में जुटी
Bihar Crime News : मोतिहारी में 10 लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी बलबीर सिंह को गिरफ्तार कर जाँच एजेंसियों की टीम दिल्ली ले गयी. इसके पहले टीम को कई अहम जानकारी हाथ लगी है.....पढ़िए आगे
MOTIHARI : मोतिहारी से 10 लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी बलबीर सिंह के गिरफ्तार होने के बाद उसका मोतिहारी कनेक्शन भी सामने आया है। सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है कि बलबीर सिंह मोतिहारी में काफी दिनों से छुपकर मोतीझील इलाके में रह रहा था। साथ ही NIA, Raw और आईबी 48 घंटे से खालिस्तानी आतंकी से पूछताछ कर रही है। खालिस्तानी आतंकी के नाम लगभग आधा दर्जन बैंक अकाउंट में अमेरिका सहित अन्य जगहों से करोड़ों की फंडिंग के भी सबूत मिलने मिले हैं।
आखिर खालिस्तानी आतंकी बलबीर सिंह का मोतिहारी कनेक्शन क्या है। मोतिहारी में वह किन के इशारे पर काम करता था। आखिर भारत नेपाल सीमा उसका सेफ जोन कैसे था। इस मामले को लेकर केंद्रीय एजेंसी भी तहकीकात कर रही है। वही मोतीहारी पुलिस भी यह जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर आतंकी का मोतिहारी कनेक्शन क्या है। मोतिहारी में किसके इशारे पर वह काम करता था। आखिर मोतिहारी में उसको किसने पनाह दिया था।
मोतीझील इलाके को उसने सेफ जॉन बनाया था तो वैसे स्थिति में आगे उसकी क्या गतिविधि थी। इसकी पूरी कुंडली जो है केंद्रीय एजेंसी और मोतीहारी पुलिस भी अपने-अपने स्तर से खंगालने में जुटी है। NIA की टीम बलबीर सिंह को मोतिहारी से दिल्ली ले गई है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट