Bihar Crime News : मोतिहारी पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, करोड़ों के ट्रांजेक्शन का मिला सबूत, सरगना पाकिस्तानी सिम से करता है गिरोह का संचालन

Bihar Crime News : मोतिहारी पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय साइबर गिरोह का खुलासा किया है. इसी कड़ी में पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीँ पुलिस ने अपराधियो के पास से 19 सिमकार्ड,10 स्मार्ट फोन, बैंकों के 15 पासबुक बरामद किया है.....पढ़िए आग

Bihar Crime News : मोतिहारी पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, करोड़ों के ट्रांजेक्शन का मिला सबूत,  सरगना पाकिस्तानी सिम से करता है गिरोह का संचालन
साइबर गिरोह का खुलासा- फोटो : HIMANSHU

MOTIHARI : मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम का खुलासा किया है। पुलिस ने छापेमारी कर छह साइबर अपराधियो के साथ दस मोबाइल,एक दर्जन पासबुक,एटीएम 19 सिम कार्ड सहित समान बरामद किया है। वही मुख्य सरगना मोहमद इम्ब्राहिम नेपाल में रहकर पाकिस्तानी सिम से साइबर क्राइम का ऑपरेट करता था। पुलिस को करोड़ो के ट्रांजेक्शन के साक्ष्य मिले है। गिरफ्तार साइबर अपराधियो से पुलिस को पूछताछ में कई अहम सुराग मिले है। पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है। गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी पहाड़पुर थाना  क्षेत्र के बताए जा रहे है।

मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना व वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर पुलिस ने साइबर क्राइम के विरुद्ध बड़ी करवाई किया है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने छह साइबर अपराधियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियो की पहचान पहाड़पुर थाना क्षेत्र के अभिमन्यु कुमार उर्फ लालू,इममुदिन अंसारी,कयूम अंसारी,शहजाद आलम,सरवर सुल्तान,मनोवार आलम के रूप में किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियो के पास से 19 सिमकार्ड,10 स्मार्ट फोन,एक कि पेड फोन,08 एटीएम कार्ड,भिन्न भिन्न बैंकों के 15 पासबुक,नगद 66हज़ार 400 रुपया बरामद किया है।

गिरफ्तार साइबर अपराधियो ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। नेपाल में रहकर मोहमद इब्राहिम पाकिस्तानी सिम से साइबर क्राइम का ऑपरेट करता था। साइबर पुलिस को करोड़ो के ट्रांजेक्शन का सबूत मिला है। गिरफ्तार साइबर अपराधियो से बरामद पासबूक में कई राज्यो से  साइबर क्राइम का शिकायत दर्ज है। पुलिस कुंडली खंगालने में जुटी है। गिरफ्तार साइबर अपराधियो ने पुलिस के समक्ष बड़ा खुलासा किया है। ग्रामीण क्षेत्र के भोली भाली लोगो का झांसा देकर कागजात लेकर उनके नाम पर सिम व पासबूक खोलकर उस खाते पर UPI बनाकर उसका इस्तेमाल कर फेसबुक एड व डोनेशन के नाम पर ठगी कर पैसे को Binance एप्प के माध्यम से USDT में  कन्वर्ट कर crypto ट्रेडिंग करते थे ।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks