Bihar News : मोतिहारी पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का 24 घंटे में किया खुलासा, शूटर को हथियार और जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

Bihar News : मोतिहारी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने शूटर को हथियार ओर जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है...पढ़िए आगे

Bihar News : मोतिहारी पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का 24 घंटे में किया खुलासा, शूटर को हथियार और जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
शूटर गिरफ्तार - फोटो : social media

MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर प्रोपर्टी डीलर को गोली मारने वाले शूटर को हत्या में प्रयुक्त ऑटोमैटिक पिस्टल ओर जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस के समक्ष जमीन खरीद बिक्री विवाद में प्रोपर्टी डीलर कृष्ण सहनी की हत्या की बात स्वीकार किया है। वही गिरफ्तार शूटर ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि बड़े भाई व एक और अपराधी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। मोतिहारी एसपी ने घटना में संलिप्त दोनो अपराधियो पर 15 -15 हज़ार का इनाम की घोषणा  करते हुए पुलिस के समक्ष सरेंडर नही करने पर कुर्की जप्ती की करवाई की घोषणा किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा सदर एएसपी के नेतृत्व में गठित टीम में हत्या की घटना को अंजाम देकर बिल में छुपे शूटर को वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम घर से लौट रहे प्रोपर्टी डीलर कृष्णा सहनी की हत्या बाइक सवार अपराधियो द्वारा कर दिया गया। घटना के बाद बंजरिया थाना में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर करवाई में जुट गई। वही सदर एएसपी शिवम धाकड़ के नेतृत्व में अलग अलग तीन टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने 24 घंटे के अंदर वैज्ञानिक तरीके से अपराधियो की पहचान करते हुए शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया। वही घटना में प्रयुक्त ऑटोमेटिक पिस्टल,9 एमएम का 4 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया ।

गिरफ्तार शूटर की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अगरवा के गोलू सहनी के रूप में किया गया। गिरफ्तार शूटर ने पुलिस के समक्ष हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बड़ा खुलासा किया है। गिरफ्तार शूटर ने पुलिस के समक्ष बताया कि जमीन खरीद बिक्री विवाद को लेकर प्रोपर्टी डीलर की हत्या अपने बड़े भाई बिट्टू सहनी व हासिम मिया के साथ मिलकर किया है। पुलिस फरार दोनों अपराधियो के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है। वही एसपी ने दोनो फरार अपराधियो पर 15 -15 हज़ार का इनाम की घोषणा करते हुए पुलिस के समक्ष सरेंडर नही करने पर कुर्की की करवाई की घोषणा किया है।गिरफ्तार शूटर पर नगर थाना में लगभग आधा दर्जन आपराधिक मामला दर्ज है।पुलिस करवाई में जुटी है। छापेमारी टीम में सहायक पुलिस अधीक्षक सदर 1 शिवम धाकड़ , नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार,मुफ़्सील सर्किल इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार,बंजरिया रमेश कुमार महतो सहित शामिल थे।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks