Bihar News : रक्सौल में आयकर और ED की महा-कार्रवाई, व्यवसायी मोहम्मद कलीम के ठिकानों पर 30 घंटे से चल रही छापेमारी, 36 गाड़ियों और 150 जवानों के साथ पहुंचे अधिकारी

Bihar News : रक्सौल में इनकम टैक्स और इडी के रेड पिछले 30 घंटे से लगातार जारी है. बारात की शक्ल में अधिकारी 36 गाड़ियों और 150 जवानों के साथ पहुंचे.....पढ़िए आगे

30 घंटे से रेड - फोटो : HIMANSHU

MOTIHARI : बिहार के सीमावर्ती शहर रक्सौल में आयकर विभाग (IT) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की संयुक्त टीम ने बड़े व्यवसायी मोहम्मद कलीम के ठिकानों पर छापेमारी की, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार तड़के करीब 6 बजे शुरू हुई यह कार्रवाई पिछले 30 घंटों से अधिक समय से लगातार जारी है। सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग पिछले छह महीनों से कलीम की वित्तीय गतिविधियों और संदिग्ध लेन-देन पर पैनी नजर रख रहा था, जिसके बाद एक डायरेक्टर स्तर की महिला अधिकारी के नेतृत्व में इस हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

इस बड़ी कार्रवाई का दायरा केवल मोहम्मद कलीम के आवास और उनके हीरो एजेंसी व तनिष्क शोरूम तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि टीम ने उनके करीबियों पर भी शिकंजा कसा है। जांच टीम अब कलीम के रिश्तेदारों के ठिकानों के साथ-साथ चावल बाजार और परेवा जैसे इलाकों में भी दस्तावेजों की सघन जांच कर रही है। इसी क्रम में आश्रम रोड स्थित कलीम के चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के घर पर भी दबिश दी गई है, जहाँ वित्तीय दस्तावेजों और निवेश से जुड़ी फाइलों को खंगाला जा रहा है।

ऑपरेशन की संवेदनशीलता और भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। छापेमारी के शुरुआती दौर में जहाँ बिहार मिलिट्री पुलिस (BMP) के जवान तैनात थे, वहीं अब सुरक्षा की कमान अर्धसैनिक बल (SSB) ने संभाल ली है। रक्सौल की सड़कों, रिहायशी इलाकों और व्यावसायिक केंद्रों पर आधुनिक हथियारों से लैस एसएसबी के जवानों की भारी तैनाती की गई है, जिससे पूरे शहर में सुरक्षा घेरा बेहद सख्त नजर आ रहा है।

छापेमारी के दौरान अब तक बड़ी सफलता मिलने की सूचना है, जिसमें भारी मात्रा में नकदी और कीमती जेवरात बरामद किए गए हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब्त किए गए कैश में 2000 रुपये के पुराने नोट भी बड़ी संख्या में मिले हैं, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसके अतिरिक्त, जमीन की खरीद-बिक्री और बेनामी संपत्ति से जुड़े दर्जनों अहम दस्तावेज भी टीम के हाथ लगे हैं, जिनकी स्क्रूटनी की जा रही है।

रक्सौल के इतिहास की यह अब तक की सबसे बड़ी रेड मानी जा रही है, जिसमें 36 गाड़ियों के काफिले और 150 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है। हालांकि, अधिकारी अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी साझा करने से बच रहे हैं और उनका कहना है कि पूरी जांच प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही कुल बरामदगी का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल, इस कार्रवाई से सीमावर्ती क्षेत्र के व्यापारिक जगत में सन्नाटा पसरा हुआ है और सभी की निगाहें जांच के अंतिम नतीजों पर टिकी हैं।

हिमांशु की रिपोर्ट