Bihar News: बिहार में दिनदहाड़े बड़ी लूट, हथियार के बल पर किराना दुकान में घुसे बदमाश, लाखों की लूट कर हुए फरार
Bihar News: बिहार के मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दिनदहाड़े बदमाशों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपराधी हथियार के बल पर किराना दुकान में घुसे और लाखों रुपए लूट कर फरार हो गए।
Bihar News: बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आया है। जहां दिनदहाड़े हथियार के बल पर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। हथियार के सहारे अपराधियों ने किराना दुकान से एक लाख रुपए उड़ा लिए हैं। इस घटना के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
दुकानदारों में मचा हड़कंप
दरअसल, पूरा मामला घोड़ासहन थाना क्षेत्र के मदरसा चौक के पास का है। जहां रविवार शाम करीब 5:30 बजे बदमाशों ने एक किराना दुकान से लगभग एक लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार, गांधीनगर निवासी किराना दुकानदार राजेश कुमार उर्फ मुन्ना जयसवाल अपनी दुकान पर मौजूद थे। इसी दौरान उजले रंग की अपाचे बाइक से आए तीन बदमाश दुकान के सामने रुके।
हथियार के सहारे बड़ी लूट
तीनों ने अपने चेहरे ढंक रखे थे। बदमाश दुकान के अंदर घुसे और अचानक शटर गिरा दिया। इसके बाद पिस्टल और कट्टा दिखाकर दुकानदार को भयभीत किया और काउंटर में रखी करीब एक लाख रुपये की नकदी लूट ली। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बदमाश पूरी तरह सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम देकर कुछ ही मिनटों में फरार हो गए। घटना इतनी तेजी से हुई कि आसपास के दुकानदार कुछ समझ पाते, उससे पहले ही अपराधी बाइक से मदरसा चौक की ओर भाग निकले।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सहित घोड़ासहन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। अपराधियों की पहचान और उनके फरार होने की दिशा का पता लगाने के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है। घोड़ासहन थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि करीब ढाई से तीन वर्ष पहले भी इसी दुकानदार के साथ गोली मारकर लूट का असफल प्रयास किया गया था।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट