Bihar Crime : सवा लाख की ड्रग्स के साथ थाने में हाजिरी लगाने पहुंचा अपराधी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

MUNGER : जिले के श्यामपुर थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस केस के एक कुख्यात आरोपी को उसके मित्र सहित मादक पदार्थ (ड्रग्स) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी अमन कुमार, जिसे सीसीए के तहत थाना में हाजिरी लगानी थी, भागलपुर से स्मैक खरीद कर सीधे थाने पहुंचा था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस केस का आरोपी

मुंगेर एस.पी. सैय्यद इमरान मसूद ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी अमन कुमार के रूप में हुई है। अमन कुमार पहले भी आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस (NDPS) केस में जेल जा चुका है। आगामी चुनावों के मद्देनज़र इस पर सीसीए (Crime Control Act) भी लगाया गया था, जिसके तहत उसे नियमित रूप से श्यामपुर थाने में जाकर हाजिरी लगानी पड़ती थी।

हाजिरी से पहले ड्रग्स की बड़ी खरीद

पुलिस के अनुसार, अमन कुमार हाजिरी लगाने के लिए सीधे थाना आने के बजाय पहले भागलपुर जिला के सुल्तानगंज गया। वहाँ उसने एक ड्रग्स सप्लायर से अस्सी हजार रुपए में सौ ग्राम स्मैक खरीदी। बरामद स्मैक की बाज़ार मूल्य सवा लाख रुपए बताई जा रही है। स्मैक खरीदने के बाद, वह अपने मित्र प्रीतम कुमार के साथ हाजिरी लगाने के लिए श्यामपुर थाना पहुंचा।

पुलिस को लगी भनक, मौके पर गिरफ्तारी

एस.पी. मसूद ने बताया कि अमन कुमार के कारनामों की भनक पुलिस को पहले ही लग चुकी थी। जैसे ही दोनों आरोपी थाना परिसर में पहुंचे, पुलिस ने तुरंत उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान अमन कुमार के पास से सौ ग्राम मादक पदार्थ (स्मैक) बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों—अमन कुमार और प्रीतम कुमार—को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

मोटरसाइकिल और मोबाइल ज़ब्त

मादक पदार्थ की बरामदगी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की मोटरसाइकिल और मोबाइल को जब्त कर लिया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स खरीदकर क्यों लाया था और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं। अमन कुमार को हाजिरी लगाने के दौरान ही ड्रग्स के साथ पकड़े जाने के बाद जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर पुलिस की सख्ती साफ़ दिखाई दे रही है।

मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट