Bihar News : बिहार में देवर ने भाभी के खाते से गायब किये 32 लाख रूपये, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
Bihar News : बिहार में एक धूर्त देवर ने अपनी ही भाभी के खाते में सेंधमारी कर दिया. उसने भाभी के खाते से 32 लाख रूपये गायब कर दिए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है......पढ़िए आगे
MUNGER : मुंगेर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक धूर्त देवर ने अपनी ही भाभी को धोखे में रखकर उसके बैंक खाते से 32 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिए। मामले का खुलासा होने पर आरोपी देवर घर से फरार हो गया। महिला अब न्याय की गुहार लेकर थाना पहुँची है।
पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत तारापुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव का है। दुबई में काम करने वाले संतोष सिंह की 25 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी अपने देवर राहुल कुमार और अन्य परिजनों के साथ रहती थी। वर्ष 2022 में जमीन बिक्री और विदेश में काम कर रहे पति द्वारा भेजी गई रकम—करीब 32 लाख 50 हजार रुपये—गुड़िया देवी के बैंक खाते में जमा थी। इस बात की जानकारी देवर राहुल कुमार को भी थी।
इसी का फायदा उठाते हुए राहुल ने भाभी के खाते का यूपीआई अपने मोबाइल से बनाकर उसे हैंडल करना शुरू कर दिया, जिसकी भनक गुड़िया देवी को नहीं लगी। आरोप है कि राहुल ने कई बार यूपीआई के जरिए खाते से पूरी रकम निकाल ली। करीब एक माह पहले जब गुड़िया देवी को इस धोखाधड़ी का पता चला, तो उसने देवर से पैसे लौटाने की मांग की। राहुल हर बार टालमटोल करता रहा।
बताया जा रहा है कि जब भैया-भाभी ने दबाव बढ़ाया, तो आरोपी देवर बिना किसी को बताए अपना सारा सामान लेकर फरार हो गया। इसके बाद गुड़िया देवी ने मामले की शिकायत साइबर थाना मुंगेर में की, लेकिन मामला साइबर अपराध के दायरे में नहीं आने के कारण उन्हें तारापुर थाना भेज दिया गया। फिलहाल महिला तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुँची है।
मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट