Munger to Prayagraj Bus Timing: मुंगेर से प्रयागराज के बीच बस सेवा शुरू, आसान होगा महाकुंभ का सफर, जानें टाइमिंग

मुंगेर से प्रयागराज के लिए शुरू की गई बस सेवा भी फुल हो जा रही है।...

Munger to Prayagraj Bus Timing
मुंगेर से प्रयागराज के बीच बस सेवा शुरू- फोटो : Reporter

Munger to Prayagraj Bus Timing: प्रयागराज में 144 साल बाद आए महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। जैसे-जैसे महाकुंभ की तारीख नजदीक आ रही है, लोगों का प्रयागराज जाने का सिलसिला और भी तेज हो गया है। आलम यह है कि ट्रेनों में न तो रिजर्वेशन मिल रहा है और न ही जनरल सीट। मुंगेर से प्रयागराज के लिए शुरू की गई बस सेवा भी फुल हो जा रही है।

जमालपुर स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली कोई भी ट्रेन रुकते ही लोग उस पर चढ़ने के लिए आतुर हो जाते हैं। खिड़की, दरवाजे यहां तक कि इमरजेंसी विंडो से भी लोग ट्रेन में घुसने की कोशिश करते हैं। इस आपाधापी में दूसरे स्थानों के लिए रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों की भी ट्रेन छूट जा रही है।

ट्रेनों की स्थिति को देखते हुए प्रयागराज के लिए बस सेवा भी शुरू की गई है, लेकिन उसमें भी सीटें तुरंत भर जाती हैं। बसों से जा रहे लोगों का कहना है कि मुंगेर से शुरू की गई बस सेवा में और वृद्धि होनी चाहिए। ट्रेनों में मारामारी के कारण वे सभी बस से प्रयागराज जा रहे हैं, लेकिन बस में भी सीटें कम पड़ रही हैं। प्रयागराज जाने वाली बसों की संख्या को और बढ़ाया जाना चाहिए। 

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान

Editor's Picks