CM Nitish Pragati Yatra : प्रगति यात्रा के तहत 5 फ़रवरी को मुंगेर जायेंगे सीएम नीतीश, किलकारी के बच्चों ने की ख़ास तैयारी...

CM Nitish Pragati Yatra : प्रगति यात्रा के चौथे चरण में सीएम नीतीश 5 फ़रवरी को मुंगेर जायेंगे. जहाँ कई योजनाओं का मुख्यमंत्री उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. यात्रा को लेकर किलकारी के बच्चों ने ख़ास तैयारी की है....पढ़िए आगे

CM Nitish Pragati Yatra : प्रगति यात्रा के तहत 5 फ़रवरी को मुंगेर जायेंगे सीएम नीतीश, किलकारी के बच्चों ने की ख़ास तैयारी...

MUNGER : 5 फरवरी को प्रगति यात्रा के चौथे चरण में बिहार के सीएम नीतीश कुमार मुंगेर पहुंचेंगे। इस दौरान वे जिले को मॉडल अस्पताल, तालाब, खेल मैदान और रिंग रोड के अलावा कई छोटी और बड़ी योजनाओं की सौगात देगें। लेकिन दूसरी तरफ बच्चों के अंदर स्किल डेवलप करने में अग्रिम भूमिका निभाने वाले किलकारी बाल भवन मुंगेर के होनहार बच्चों ने अपने नीतीश चाचा को कुछ सौगात देने की योजना बनाई है। 

बाल भवन के कुशल प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण लिए ये बच्चे कई दिनों से अपने अपने विधा जैसे हस्तकला, चित्रकला और मूर्ति कला के बच्चे कई प्रकार के चित्र , मूर्ति और वेस्ट मटेरियल से सजावट की कई सारी सामग्री बना रहे है। ये सारे सामान स्टॉल के रूप में मुख्यमंत्री के सामने प्रदर्शन के लिए रखे जाएंगे।  उसी में से कुछ सामान बच्चों के द्वारा मुख्यमंत्री को उपहार के स्वरूप देगें। बच्चों ने बताया कि वे नीतीश चाचा से मिल कर काफी खुश होगें। ये उनका पहला अनुभव होगा कि वे उन से मिल सकेंगे। इस कारण वे काफी तैयारी भी कर रहे है। ताकि सभी सामान समय पर तैयार हो सके। ताकि उनके सामने प्रदर्शन के लिए स्टॉल पर लगाया जा सके। 

किलकारी बाल भवन मुंगेर के हेड पुष्कर और यशस्वी निधि ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश के बाद बाल भवन का एक स्टाल भी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन के लिए लगेगा। जिसको लेकर बाल भवन में काफी उत्साह का माहौल है। यहां के बच्चे और प्रशिक्षक लगातार मेहनत कर स्टॉल पर प्रदर्शित करने के लिए चीजों को बनाने में लगे है। और उसमें से कुछ समान बच्चों के द्वारा मुख्यमंत्री को उपहार स्वरूप दिए जाएंगे।

मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट 

Editor's Picks